Vistaar NEWS

‘जयचंदों ने RJD को किया कमजोर’, महुआ की हार के बाद बोले तेज प्रताप- तेजस्वी फेलस्वी हो गए

Tej Pratap Yadav And Tejashwi Yadav

तेज प्रताप यादव और तेजस्‍वी यादव

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग आ चुके हैं. चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत मिला है, जबकि महागठबंधन सत्ता से दूर होता नजर आया है. पूरे चुनाव के दौरान लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों की राजनीतिक गतिविधियां काफी चर्चा में रहीं. हाल ही में लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को परिवार से अलग कर दिया था. इसके बाद तेजप्रताप यादव ने अपनी अलग पार्टी जन शक्ति जनता दल बनाई और महुआ सीट से चुनाव लड़ा. हालांकि, परिणामों में उन्हें इस सीट से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद उन्होंने पहली बार आरजेडी और अपने भाई तेजस्वी यादव पर टिप्पणी की है.

तेजप्रताप यादव की आई पहली प्रतिक्रिया

तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है. आज के परिणामों को मैं जनादेश के रूप में स्वीकार करता हूँ. हमारी हार कर भी जीत हुई है, क्योंकि बिहार ने साफ संदेश दिया है कि अब राजनीति परिवारवाद की नहीं, सुशासन और शिक्षा की होगी.” उन्होंने आगे कहा कि यह जयचंदों की करारी हार है. तेजप्रताप यादव के अनुसार, उन्होंने पहले ही कहा था कि चुनाव के बाद बिहार से कांग्रेस समाप्त हो जाएगी, और अब परिणामों में यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि‍ मैं हारकर भी जीता हूँ, क्योंकि मेरे साथ जनता का प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद है. लेकिन सच्चाई यह है कि इन जयचंदों ने RJD को भीतर से कमजोर कर दिया, और इसी कारण तेजस्वी फेलस्वी हो गए.

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेताओं ने अपनी कुर्सी और राजनीति बचाने के लिए अपने ही घर को नुकसान पहुँचाया और इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा. तेजप्रताप यादव ने कहा कि जनता ही माँ-बाप होती है. जनता का फैसला सिर माथे पर है. मैं उसी भावना के साथ आपका फैसला स्वीकार करता हूँ.

उन्होंने कहा कि हार और जीत अलग बातें हैं, लेकिन इरादा और प्रयास ही वास्तविक जीत होते हैं. महुआ की जनता से किए गए वादों को पूरा करने का प्रयास वे जारी रखेंगे, चाहे वे विधायक हों या नहीं. उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले रहेंगे.

तेजप्रताप यादव बोले – बिहार में जनता ने सुशासन की सरकार चुनी है

तेजप्रताप यादव ने एनडीए की जीत पर कहा कि बिहार की जनता ने सुशासन की सरकार चुनी है और वह इसका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता के हित में वे रचनात्मक भूमिका निभाते रहेंगे. एनडीए की जीत को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की रणनीति का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि पांच दलों के NDA गठबंधन की अटूट एकता इस विजय का मुख्य कारण रही है.

ये भी पढे़ं- बिहार में ‘परजीवी’ कांग्रेस ने डुबो दिया महागठबंधन का लुटिया, महज इतनी सीटों पर सिमट गई राहुल गांधी की पार्टी!

उन्होंने कहा कि यह जीत बिहार की जनता की है. यह जीत विश्वास की है, यह जीत विकास और सुशासन के संकल्प की है. तेजप्रताप यादव ने बिहार की युवा शक्ति, मातृशक्ति और अपने समर्थकों का धन्यवाद किया और कहा कि जनता का प्रेम उनकी सबसे बड़ी पूंजी है. उन्होंने विश्वास जताया कि वे जनता की आवाज बनकर और मजबूती से वापस लौटेंगे.

Exit mobile version