Rampage Missile: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ने वाली है. वायुसेना बड़ी संख्या में हवा से जमीन पर मार करने वाली रैम्पेज मिसाइल (Rampage Missile) खरीदने के लिए इजरायल को ऑर्डर देने वाली है. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन मिसाइलों को भारतीय वायुसेना में हाई स्पीड लो ड्रैग मार्क 2 मिसाइल के नाम से जाना जाता है.
सुपर सोनिक मिसाइल मैक 2 की गति से उड़ सकती है
रैम्पेज मिसाइल 150 से 250 किलोमीटर तक के रेंज को टारगेट कर सकती है. ये सुपर सोनिक मिसाइल मैक 2 की गति से भी उड़ सकती है, जो कि ध्वनि की गति से लगभग 2 गुनी है. इसमें INS/GPS नेविगेशन सिस्टम लगा है. इसके साथ ही इसमें लेक्ट्रो-ऑप्टिकल/इन्फ्रारेड सेंसर लगा है, जो इसमें अचूक निशाना लगाने में मदद करता है.
रैम्पेज ने ऑपरेशन सिंदूर में निभाई थी अहम भूमिका
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इसके तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने नेस्तोनाबूत कर दिया था. ऑपरेशन सिंदूर में रैम्पेज मिसाइल ने अहम भूमिका निभाई थी. सु-30 MKI विमानों से दागी गई इन मिसाइलों ने पाकिस्तान के मुरीदके और बहावलपुर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया था. खास बात ये थी कि इन मिसाइलों ने एकदम सटीक टारगेट किया था.
ये भी पढ़ें: ‘बीवी का फीगर नोरा फतेही जैसा चाहिए’, जिम ना करने पर पत्नी से करता था मारपीट, भूखा रखकर पति करता था टॉर्चर
फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत खरीदी जाएंगी रैम्पेज मिसाइलें
ऑपरेशन सिंदूर में दमदार प्रदर्शन के बाद इन मिसाइलों को भारत बड़े पैमाने पर इजरायल से खरीदेगा. ये सब फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत होगा. इतना ही नहीं वायुसेना भारत में ही इसके निर्माण पर विचार कर रही है. अगर भारत में ही इसका निर्माण होता है तो इसकी लागत कम आएगी. जिससे भारत कम लागत में ज्यादा मिसाइलें बना पाएगा.
