Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान से बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने 6-7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक कर बदला लिया. सेना की इस कार्रवाई पर पूरे देश में खुशी की लहर है. देशवासी काफी ऊर्जा से भरे हुए हैं. वो भारीतय सेना की तर्रीफ कर रहे हैं.
विपक्षी पार्टियां भी सेना की तारीफ कर रही हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. बढ़े तनाव के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इस ऑपरेशन के बाद बड़ा ऐलान किया है. तेज प्रताप ने देश के लिए जान देने की बात कही है. तेज प्रताप ने य्ये ऐलान सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया है. उनके इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
देश के लिए मरमिटने को तैयार तेज प्रताप
बुधवार, 7 मई को जब हर जगह भारतीय सेना के शौर्य की वाहवाही हो रही थी तभी तेज प्रताप यादव के अंदर भी देशभक्ति उमड़ पड़ी. तेज प्रताप यादव ने अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए भूधवार रात एक्स पर एक पोस्ट लिखा. इसके साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की. एक्स पर अपनी पायलट वाली वर्दी में तस्वीर और लाइसेंस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा. जय हिंद.’
यूजर्स कर रहे ट्रोल
तेज प्रताप यादव देश के लिए जान देने वाली इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स एक्टिव हो गए हैं. वो तेज प्रताप के पोस्ट पर कमेंट उनसे और grok से सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘तेज प्रताप यादव पास जो लाइसेंस है वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रिस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है, न कि विमान उड़ाने के लिए. इसलिए वह तकनीकी रूप से पायलट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास DGCA से पायलट लाइसेंस नहीं है.’
दूसरे यूजर ने लिखा- ये रेडियो ऑपरेटर का लाइसेंस दिखाकर खुद को पायलट बता रहा हैं. या तो किसी ने इसे बेवकूफ बनाकर पायलट कहके रेडियो ऑपरेटर बना दिया या फिर इसे लगता है कि इसकी तरह बाकी दुनिया को भी अंग्रेजी पढ़ना नहीं आता. खैर, पोस्ट तो इसने अपने आरजेडी के लटकनों के लिए ही की है, जिन्हें अंग्रेजी समझ नहीं आती जो तेजू भईया बोलेंगे वही उन्हें सच लगेगा.’
वहीं, एक यूजर ने grok के सवाल किया है. यूजर ने लिखा- ‘grok इसके बारे में बताओ. इसके बाद grok की ओर से जवाब में आया- ‘नमस्ते. तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि उनके पास पायलट प्रशिक्षण है, और उन्होंने बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में दो साल का प्रशिक्षण लिया था. हालांकि, कुछ बातें साफ करनी जरूरी हैं. तेज प्रताप ने सत्रह प्रशिक्षण लिया, लेकिन उन्होंने इसे पूरा नहीं किया और सोलो उड़ान नहीं भरी, जो पायलट लाइसेंस के लिए जरूरी है. उनके पास जो लाइसेंस है, वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रेस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है, न कि विमान उड़ाने के लिए. इसलिए, वह तकनीकी रूप से पायलट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास DGCA से पायलट लाइसेंस नहीं है. उनके दावे में कुछ अतिशयोक्ति हो सकती है, लेकिन उनकी एविएशन में रुचि और प्रशिक्षण की शुरुआत सही प्रतीत होती है.’
