Vistaar NEWS

‘तुम लोगों में किसका DNA…?’ राणा सांगा के बाद सांसद रामजीलाल सुमन का एक और विवादित बयान

Ramji Lal Suman

सपा सांसद रामजी लाल सुमन को एक और विवादित बयान

Uttar Pradesh: हाल ही में राणा सांगा के ऊपर सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से ही उत्तर प्रदेश में करणी सेना सांसद के बयान का विरोध कर रही है. अब एक बार फिर से सांसद रामजीलाल ने विवादित बयान दिया है. आंबेडकर जयंती के मौके पर आगरा के सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रामजीलाल ने कहा कि अगर कहोगे कि मुसलमान में बाबर का DNA है तो तुम में किसका डीएनए है?

विवादित बयान से यूपी में सियासी हंगामा

उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर सियासी हंगामा अभी खत्म नहीं हुआ है. राणा सांगा को लेकर उनके विवादित बयान पर करणी सेना ने यूपी में मोर्चा खोल रखा है. आगरा सहित यूपी के अलग-अलग शहरों में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. अब इसी बीच सपा सांसद सुमन का फिर से एक बयान सामने आया है. जिसके बाद फिर से सियासी पारा चढ़ रहा है.

सपा सांसद ने आंबेडकर जयंती के मौके पर आगरा के सपा कार्यालय में यह विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गड़े मुर्दे मत उखाड़ो. तुम कहते हो हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें यह कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कहोगे कि मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम में किसका डीएनए है? जरा यह भी बता दो.

‘नई सेना पैदा हुई है’- करणी सेना पर सांसद का बयान

इस दौरान सांसद ने करणी सेना पर भी बयान दिया. संसद ने कहा कि हमने तीन सेनाएं सुनी थीं- वायु सेना, थल सेना और नौ सेना. हमारे बीच अब यह नई सेना पैदा हो गई है. सपा सांसद ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने हिस्से में दिखाता है. करणी सेना के रणबांकुरों को हिंदुस्तान की सरहद पर जाना चाहिए और चीन से हमें बचाना चाहिए.

सपा सांसद ने आगे कहा कि अगर तुम (करणी सेना) यह नहीं करते हो तो तुमसे ज्यादा नकली इस दुनिया में कोई नहीं है. क्षत्रियों का धर्म तो मदद करना है. भरतपुर के राजा सूरजमल ने अंग्रेजों के सिर काटे, किसी गरीब का सिर नहीं काटा. सुमन ने यह भी कहा कि इस लड़ाई में वह अकेले नहीं हैं, यह लड़ाई PDA की है. यह लड़ाई उन लोगों से है जो हिंदुस्तान के मुसलमान को बाबर की औलाद कहते हैं.

आगरा के सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा- ‘जब-जब इस देश की इज्जत दांव पर लगी, हिंदुस्तान के मुसलमान ने साबित कर दिया कि यहां की मिट्टी से जितनी मोहब्बत हिंदू को है, उससे कम मोहब्बत मुसलमान को नहीं है. सपा सांसद सुमन ने कहा कि यह लड़ाई लंबी है, इसलिए तो हमने कह दिया कि हिंदुस्तान के मुसलमान ने कभी बाबर को अपना आदर्श नहीं माना. यह तो मोहम्मद साहब और सूफी संतों को अपना आदर्श मानते हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में राहुल-तेजस्वी की मीटिंग आज, क्या CM चेहरे पर लगेगी मुहर?

करणी सेना को दिया चैलेंज

सपा सांसद लोगों से पूछा कि अगर जेल जाना पड़ जाए तो जाओगे? सुमन की इस बात पर मौजूद बैठक में सभी लोगों ने हाथ उठाकर हां में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं. सुमन ने करणी सेना का नाम लिए बगैर कहा कि उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैदान तैयार है, दो-दो हाथ होंगे.

Exit mobile version