Vistaar NEWS

दिल्ली धमाके के बाद मुंबई-हैदराबाद समेत 5 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Airport Bomb Blast Threat

दिल्ली एयरपोर्ट (फाइल तस्वीर)

Airport Bomb Threat: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके के मामले की जांच चल रही है. इसी बीच देश के पांच बड़े एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो को मिले मेल में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों में ब्लास्ट की धमकी मिली है. इस मेल के बाद जांच शुरू कर दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां जांच ये पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि मेल किसने भेजा है.

मुंबई-वाराणसी की इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा जा रही फ्लाइट को बम की धमकी के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट को तुरंत आइसोलेशन बे में भेजा गया. यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया. इसके बाद विमान की जांच की गई. बम निरोधक दस्ते ने जांच की लेकिन कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ.

बम की खबर निकली अफवाह

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बम की खबर होने के बाद डॉग स्क्वॉड की टीम जांच के लिए पहुंची. सर्चिंग में किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. धमकी के बाद दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हवाई अड्डों पर सघन जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: AI ने बताया बिहार चुनाव में किसका पलड़ा रह सकता है भारी, तेजस्‍वी होंगे सीएम या नी‍तीश की होगी फिर वापसी?

दिल्ली धमाके के बाद चाक-चौबंद व्यवस्था

दिल्ली में कार धमाके बाद अलर्ट जारी किया गया है. एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. जगह-जगह पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है. गाड़ियों की तलाश की जा रही है.

Exit mobile version