Ahmadabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश होने से दर्दनाक हादसा हो गया. क्रैश होने के बाद प्लेन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल पर गिरा. हॉस्टल के ऊपर कैंटीन है. जिस वक्त क्रैश प्लेन हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिरा उस वक्त मेडिकल स्टूडेंट्स खाना खा रहे थे. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 50-60 मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद थे. इसमें कई छात्रों के मौत की आशंका जताई जा रही है.
हादसे से जुड़ी हॉस्टल के अंदर की तस्वीरें
BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा एयर इंडिया का प्लेन
प्लेन क्रैश होने के बाद BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा. विमान का पिछला हिस्सा हॉस्टल की बिल्डिंग से लटक गया था, जबकि फ्लाइट की आगे का हिस्सा पूरी तरह जल चुका था. NDRF और प्रशासन की टीम बचाव और राहत काम में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Ahmadabad Plane Crash: अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान में सवार थे 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक भी कर रहे थे यात्रा
