Vistaar NEWS

Pahalgam Attack: ‘ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी’, राजनाथ सिंह बोले- इतनी पुरानी सभ्यता को आतंकी हमले से डराया नहीं जा सकता

Defence Minister Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि भारत एक बहुत पुरानी सभ्यता और बड़ा देश है. इस तरह आतंकी हमला करके भारत को डराया नहीं जा सकता है. इस तरह की कायरना हरकरत करने वाले को ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी. बुधवार को राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हाई लेवल की मीटिंग की.

‘पर्दे के पीछे जो भी है, करारा जवाब मिलेगा’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है. मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम ना केवल दोषियों को सजा देंगे बल्कि पर्दे के पीछ बैठे लोगों को बेनकाब करक उन तक भी पहुंचेंगे. इतने बड़े देश और इतनी पुरानी सभ्यता को आतंकी और कायराना हरकत से डराया नहीं जा सकता है.’

ये भी पढ़ें: ‘हिंदू-मुसलमान में फर्क होता है’, पहलगाम हमले से पहले पाक सेना प्रमुख ने कहा था- कश्मीर को हमसे कोई अलग नहीं कर सकता

PM मोदी की अध्यक्षता में बैठक

आतंकी हमले के बाद दिल्ली में आज PM मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक हो रही है. इसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और इंटेलिजेंस के शीर्ष स्तर के कई नेता शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्‍सा है. देश का हर व्यक्ति इस तरह की नापाक हरकत का प्रतिशोध चाहता है.

Exit mobile version