Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. लंबे समय से राज्य की कमान संभाल रहे नीतीश कुमार ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर उनकी सरकार पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने भारी बहुमत देकर एनडीए सरकार को आगे बढ़ने की शक्ति दी है, जिसके लिए वे सभी का हृदय से धन्यवाद करते हैं.
सीएम ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मिले सहयोग के लिए नमन करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि एनडीए ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता के साथ काम किया, जिसका परिणाम भारी बहुमत के रूप में सामने आया है. नीतीश कुमार ने चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा सहित सभी सहयोगी दलों का भी आभार प्रकट किया.
बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 14, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय…
बिहार को बनेगा विकसित राज्य – सीएम नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने भरोसा जताया कि सभी के साथ और जनता के समर्थन से आने वाले समय में बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. इस चुनाव में जेडीयू मजबूत वापसी करते हुए बड़े दलों में शुमार हो गई है और एनडीए गठबंधन 200 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन सीमित बढ़त के साथ पीछे रह गया है.
ये भी पढे़ं- ‘जयचंदों ने RJD को किया कमजोर’, महुआ की हार के बाद बोले तेज प्रताप- तेजस्वी फेलस्वी हो गए
