Ahmedabad Plane Crash: 12 जून 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में 265 लोगों की जान चली गई. इस भयानक हादसे के बीच दो चमत्कार भी हुए. पहला तो यह कि विमान में सवार 242 यात्रियों में से सिर्फ एक ही यात्री रमेश विश्वास कुमार जिंदा बचे. वहीं, दूसरा चमत्कार का यह हुआ कि प्लेन आग का गोला बन गया था, लेकिन फिर भी हादसे के मलबे में ऐसी भगवद्गीता मिली, जिसे एक भी खरोच तक नहीं आई थी.
अहमदाबाद विमान क्रैश हादसा
12 जून को दोपहर 1.38 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 (बोइंग 787-8, VT-ANB) ने उड़ान भरी. लंदन के लिए उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट टेक ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 241 यात्रियों समेत कुल 265 लोगों की मौत हो गई.
पहला चमत्कार
इस विमान हादसे में पहला चमत्कार तब हुआ जब विमान में सवार 242 यात्रियों में से सिर्फ एक ही यात्री जिंदा बचे. प्लेन में 11 A सीट नंबर पर बैठै रमेश विश्वास कुमार का जिंदा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं था.
दूसरा चमत्कार
इस हादसे के दौरान दूसरा चमत्कार भी हुआ. प्लेन क्रैश होतेही भीषण आग गई. आग इतनी भयानक थी कि दूर से ही धुएं का गुबार नजर आ रहा था. हादसे के बाद मलबे की जांच के दौरान एक भगवद्गीता मिली, जो बिल्कुल सही-सलामत हालत में थी.
#AhmedabadPlaneCrash | अहमदाबाद प्लेन क्रैश में सब तबाह, मगर भागवत गीता को खरोंच नहीं!#planecrash #planecrashahmedabad #Ahmedabad #AirIndiaFlightCrash #BreakingNews pic.twitter.com/Kyb9Turwo9
— Vistaar News (@VistaarNews) June 13, 2025
राख से सुरक्षित मिली भगवद्गीता
जानकारी के मुताबिक विमान हादसे के बाद जब राहत और बचाव दल मलबे को हटाने का काम कर रहे थे, तब उन्हें एक किताब नजर आई. यह किताब भगवद्गीता थी, जिसके पन्ने काले धुएं और राख के बीच भी नहीं जले.
विमान हादसे में MP के दो लोगों की मौत
इस विमान हादसे में मध्य प्रदेश के दो लोगों की भी मौत हुई है. इनमें एक इंदौर की बहू हरप्रीत कौर होरा हैं, जो अपने पति का बर्थ डे मनाने के लिए लंदन जा रही थीं. वहीं, दूसरे ग्वालियर के रहने वाले आर्यन राजपूत हैं. आर्यन अहमदाबाद में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.
