Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर को हुए भारत के सबसे घातक विमान हादसों में से एक में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही मेघानी नगर क्षेत्र में क्रैश हो गई. इस बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर में 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई यात्री शामिल थे. हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में केवल एक यात्री, विश्वास रमेश की जान बची है. इस हादसे में एक ओर जान बची है जो 10 मिनट की देरी के कारण फ्लाइट मिस हो गई थी.
जान बची, लेकिन लगा बड़ा सदमा
जी हां, गुजरात के भरूच की रहने वाली भूमि चौहान की कहानी सामने आई है. जिन्हें अहमदाबाद की व्यस्त सड़कों पर ट्रैफिक जाम ने बचा लिया. भूमि क्रैश हुई फ्लाइट से लंदन जाने वाली थीं, लेकिन ट्रैफिक के कारण वह सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 10 मिनट देरी से पहुंचीं. एयरपोर्ट कर्मचारियों ने उन्हें बोर्डिंग की अनुमति नहीं दी. क्योंकि इससे फ्लाइट में और देरी हो सकती थी. निराश होकर वह घर लौट गईं, लेकिन जब उन्हें इस हादसे की खबर मिली, तो वह सदमे में आ गईं.
#WATCH गुजरात: भरूच की रहने वाली भूमि चौहान की कल की फ्लाइट AI-171 देरी से एयरपोर्ट पहुंचने के चलते निकल गई थी, जो फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें सवार 242 लोगों में से 241 लोग जान गंवा बैठे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2025
भूमि चौहान ने बताया, "…मैं चेक-इन गेट पर 10 मिनट देरी से पहुंची थी, लेकिन… pic.twitter.com/ypEtbp9EiL
‘शरीर कांपने लगा’- भूमि
मीडिया से बातचीत में भूमि ने कहा- ‘मैं चेक-इन गेट पर 10 मिनट देरी से पहुंची थी, लेकिन उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया, जिसके कारण मुझे वापस लौटना पड़ा. शहर में ट्रैफिक के कारण हमें देरी हुई थी. जब मुझे पता चला कि फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, तो मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गई. मैं अपनी देवी मां का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैं बच गई, लेकिन यह घटना बेहद भयावह है.’
भूमि ने आगे बताया- ‘जब मुझे पता चला कि फ्लाइट क्रैश हो गई, मेरा शरीर कांपने लगा. मैं कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थी. मैं अपनी मां भवानी को धन्यवाद देती हूं कि मैं सुरक्षित हूं, लेकिन यह हादसा बेहद डरावना है.’
यह भी पढ़ें: विजय रूपाणी के लिए लकी से ‘अनलकी’ बना गया ‘1206’ नंबर, जानें क्या है गुजरात के पूर्व CM से इसका कनेक्शन
क्रैश के कारणों की खोज में अधिकारी
हादसे की जांच के लिए भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के प्रोटोकॉल के तहत औपचारिक जांच शुरू की है. अमेरिका और ब्रिटेन की टीमें भी जांच में सहायता के लिए अहमदाबाद पहुंच रही हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान ने टेकऑफ के 625 फीट की ऊंचाई पर सिग्नल खो दिया था. विशेषज्ञों का मानना है कि डबल इंजन फेल्योर या बर्ड स्ट्राइक इस हादसे का कारण हो सकता है.
एयर इंडिया ने पीड़ितों के परिजनों के लिए 1 करोड़ रुपये और मॉन्ट्रियल कन्वेंशन संधि के तहत लगभग 1.5 करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को ‘हृदय विदारक’ बताते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अहमदाबाद में घायलों से मुलाकात की.
