Vistaar NEWS

Ahmedabad Plane Crash: क्या UK के दो परिवारों को मिले गलत शव? आरोपों पर MEA ने दिया जवाब

Ahmedabad Plane Crash

अहमदाबाद प्लेन क्रैश

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश में यात्रियों के शव इस कदर जल चुके थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल था. इस हादसे के बाद डीएनए सैंपलिंग के जरिए शवों की पहचान की गई और उनके परिजनों को सौंपा गया. लेकिन अब ब्रिटेन (Britain) के दो पीड़ित परिवारों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनको गलत शव सौंपे गए हैं.

गलत शव सौंपे जाने का आरोप

डेली मेल की खबर के मुताबिक, दो पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाए हैं कि उनको गलत शव सौंपे गए, जिससे वे बेहत आहत हैं. एक पीड़ित परिवार की तरफ से कहा गया है कि लंदन में डीएनए टेस्ट किया गया तो वह शव किसी और का निकला. इस वजह से अंतिम संस्कार रद्द करना पड़ा. वहीं दूसरे परिवार का दावा है कि मृतक के अवशेष के साथ किसी दूसरे के अवशेष भी मिक्स थे. दोनों परिवारों का आरोप है कि डीएनए मैचिंग सही नहीं होने के कारण उन्हें गलत शव सौंपे गए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस मामले पर बयान जारी किया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय का आया बयान

रणधीर जायसवाल ने कहा है कि उन्होंने ये रिपोर्ट देखी है और ब्रिटिश पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बाद संबंधित अधिकारियों ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए और तकनीकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पीड़ितों की पहचान की थी. इसके बाद सभी पार्थिव शरीरों को पेशेवर तरीके से और मृतकों की गरिमा का ध्यान रखते हुए संभाला गया. हम इससे संबंधित किसी भी चिंता के समाधान के लिए ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.”

दूसरी तरफ, ब्रिटिश परिवारों की तरफ से वकील जेम्स हीली-प्रैट का कहना है कि अवशेषों के साथ गलत व्यवहार से रिश्तेदारों को काफी परेशानी हुई है. पीड़ित परिवारों ने इस मामले में जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें: दुनिया के नक्शे पर जो देश नहीं, खुद को उनका ‘राजदूत’ बताता था हर्षवर्धन, पीएम मोदी के साथ लगा रखी थी फेक फोटो

12 जून को हुआ था एयर इंडिया का विमान क्रैश

बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान अचानक टेक ऑफ के कुछ सेकंड बाद ही क्रैश हो गया था. यह विमान एक अस्पताल की बिल्डिंग से जा टकराया था. इस क्रैश में प्लेन में सवार 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि एक शख्स जीवित बच पाया था. वहीं क्रैश हुए विमान की चपेट में आने से 34 अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी. इस तरह विमान हादसे में 275 लोगों की जान चली गई. अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी निधन हो गया था. उनके शव को भी डीएनए सैंपलिंग के जरिए पहचान के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया था.

Exit mobile version