Cyber Crime: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल ने जहां क्रिएटिविटी को अलग स्तर पर पहुंचाया है, वहीं इसके गलत इस्तेमाल से लोगों को लाखों-करोड़ों का चूना भी लगा है. कर्नाटक में इसी तरह का एक मामला सामने आया है जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एआई वीडियो (AI Video) दिखाकर करीब 200 लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया गया. इन सभी को ट्रंप के होटल में निवेश करने को कहा गया था. पूरे मामले की जांच अब कर्नाटक पुलिस कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, साइबर क्राइम के अधिकांश मामले बेंगलुरू, तुमकुरु, मंगलौर और हावेरी में सामने आए हैं. अकेले हावेरी में 15 लोगों को ठगों ने चूना लगाया है. पीड़ितों को आकर्षक रिटर्न, वर्क फ्रॉम होम और निवेश के अवसर जैसे लुभावने ऑफर दिए गए, जिसके जाल में लोग फंसते चले गए.
200 लोगों को लगाया चूना
पुलिस का कहना है कि जालसाजों ने शुरू में लोगों को अपना अकाउंट खोलने के लिए 1,500 रुपये का भुगतान करने को कहा. इसके बाद उन्हें कंपनी की प्रोफाइल लिखने जैसे काम दिए गए. जैसे-जैसे काम पूरा होता गया, ऐप के डैशबोर्ड पर उनकी इनकम में इजाफा दिखाया जाता था, लेकिन ये पैसे कभी उन लोगों को मिले ही नहीं. ऐसा करके करीब 200 लोगों से 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी को साइबर ठगों ने अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को भेजी खुफिया जानकारी; NIA ने CRPF जवान मोती राम जाट को गिरफ्तार किया
ट्रंप के होटल में निवेश का दिया झांसा
38 वर्षीय एक वकील का कहना है कि उसने जनवरी से लेकर अप्रैल के पहले हफ्ते तक 5,93,240 रुपये जमा किए. इस स्कीम के बारे में कैसे पता चला? ये पूछने पर वकील ने कहा कि यूट्यूब पर शॉर्ट्स में ट्रंप के इस होटल में निवेश करने के बारे में बताया गया था, जिसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर ऐप को डाउनलोड करने को कहा गया. इसके बाद फॉर्म भरने का एक विकल्प था, जिसे मैंने भर दिया. वहां पर बैंक खाते की जानकारी आईएफएससी कोड के साथ अपडेट करने को कहा गया.
1500 रुपये से शुरू हुआ ‘खेल’
पीड़ित ने बताया, “ऐसा करने के बाद मुझे 1500 रुपये जमा करने को कहा गया और बदले में 30 रुपये मेरे प्रोफाइल में आ गए. ये सिलसिला शुरू हो गया था और रोज 30 रुपये मेरे प्रोफाइल में आने लगे थे. ये पैसे मैं तब निकाल सकता था जब वे 300 हो जाएं. पैसे नियमित तौर पर आने लगे थे और उन्होंने मुझे और अधिक निवेश करने के लिए कहा. इसके बाद मैंने 1500 से बढ़ाकर 5000 रुपये तक का निवेश शुरू कर दिया और यह 1 लाख तक जा पहुंचा था. आखिर में उन्होंने मुझे टैक्स भरकर पैसे निकालने को कहा, लेकिन इसके बाद भी पैसे नहीं मिले.”
यूजर ने कहा कि कई बार 1 लाख रुपये निवेश करके 24 घंटे में ही एक लाख मुनाफा कमाने का लालच भी दिया गया. उसने कहा कि वह ऐसे कई लोगों को जानता है जो पुलिस या फिर सरकारी विभाग में कार्यरत हैं और इस स्कैम में उन्होंने अपना पैसा गंवाया है.
