Vistaar NEWS

पाकिस्तानी सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटा बैन, AICWA ने PM मोदी को लिखा लेटर, कहा- ये शहीदों का अपमान, पूरी तरह प्रतिबंधित हों

The ban on social media accounts of Pakistani celebrities was lifted in India

पाकिस्तान के सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स से भारत में बैन हटाया गया.

AICWA wrote a letter to PM Modi: जम्मू कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के ढाई महीने बाद कई पाकिस्तानी सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स से बैन हटा दिया गया है. वहीं इसको लेकर ऑल इंडिया साइन वर्कर एसोसिएशन(AICWA) ने गुस्सा जाहिर किया है. (AICWA) ने इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) को पत्र लिखा है. AICWA ने पाकिस्तानी सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स से बैन हटाने को शहीदों का अपमान बताया है. साथ ही सभी पाकिस्तानी कलाकारों और प्रभावशाली लोगों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की बात कही है.

‘यह भारतीय सेना के शौर्य और सैनिकों के बलिदान का अपमान है’

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रेस रिलीज भी जारी की है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘ यह बेहद चिंताजनक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है. मावरा होकेन, युमना जैदी जैसे पाकिस्तानी कलाकारों और कई पाकिस्तान स्थित चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट एक बार फिर भारत में दिखाई दे रहे हैं. यह केवल एक डिजिटल उपस्थिति नहीं है. यह हमारे शहीद सैनिकों के बलिदान का सीधा अपमान है. पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकी हमलों में अपने प्रियजनों को खोने वाले हर भारतीय पर भावनात्मक हमला है.’

शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी के यूट्यूब चैनल से भी बैन हटा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया गया था. उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. वहीं आतंकी हमले के ढाई महीने बाद कई पाकिस्तानी सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स से बैन हटा लिया गया है. इनमें सबा कमर, युमना जैदी, अहद रजा मीर और दानिश तैमूर जैसे कई पाक सितारे शामिल हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी के यूट्यूब चैनलों से भी भारत में बैन हटा लिया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘पैंट उतरवाकर धर्म पूछने वाले वो कौन हैं?’, कांवड़ मार्ग की घटना पर फूटा ओवैसी का गुस्सा

‘देश को नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है’

AICWA ने आगे लिखा, ‘देश को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश था, है और रहेगा. 26/11 के मुंबई हमलों से लेकर पुलवामा, उरी और पहलगाम तक पाकिस्तान ने लगातार आतंकवाद के जरिए भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ा है. हमारे हजारों बहादुर सैनिकों ने इस भूमि की रक्षा करते हुए सीमाओं पर अपने प्राणों की आहुति दी है. सैकड़ों निर्दोष नागरिक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के शिकार हुए हैं.’

Exit mobile version