Vistaar NEWS

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 8 दिन बाद मनाया जश्न, Video वायरल होने के बाद एयर इंडिया ने 4 कर्मचारियों से मांगा इस्तीफा

Air India employees celebrated 8 days after the Ahmedabad plane crash.

अहमदाबाद प्लेन हादसे के 8 दिन बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों ने जश्न मनाया था.

Celebration After Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे (Ahmadabad) के 8 दिन बाद एयर इंडिया (Air India) के कर्मचारियों ने पार्टी (party) मनाई थी. जश्न में नाचते हुए कर्मचारियों का वीडियो भी सामने आया था. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एयर इंडिया ने अपने 4 कर्मचारियों से इस्तीफा मांगा है.

‘कर्मचारियों का व्यवहार हमारी पॉलिसी के खिलाफ’

एयर इंडिया ने अपने ग्राउंड हैंडलिंग वेंचर AISATS के 4 कर्मचारियों से इस्तीफा मांगा है. एयर इंडिया ने कार्रवाई करते हुए कहा, ‘अहमदाबाद प्लेन हादसे की दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के लिए हमारी पूरी संवेदना है. कर्मचारियों का यह व्यवहार हमारी कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ है. हमने आरोपी लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.’

20 जून को गुरुग्राम ऑफिस में की थी पार्टी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें बताया गया था कि एयर इंडिया के स्टाफ ने 20 जून को AISATS के गुरुग्राम ऑफिस पर पार्टी की गई थी. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों की हर तरफ काफी आलोचना हुई थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने एयर इंडिया को भी काफी ट्रोल किया था. इसके बाद एयर इंडिया ने AISATS के 4 कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उनसे इस्तीफा मांगा है.

अहमदाबाद में देश का दूसरा सबसे बड़ा प्लेन हादसा

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को ही नहीं बल्की विदेश के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है. विमान हादसे के कारण 274 लोगों ने जान गंवाई थी. फ्लाइट में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत 242 लोग सवार थे. जिनमें 241 लोगों की मौत हो गई थी. विमान हादसे में रमेश विश्वास कुमार नाम का एक मात्र व्यक्ति जिंदा बचा था. हादसे में मरने वाले लोगों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे.

अहमदाबाद विमान दुर्घटना भारत का दूसरा सबसे बड़ा विमान हादसा है. पहला हादसा 29 साल पहले हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ था, जिसमें 349 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: मोहर्रम से पहले भोपाल में ईरान के समर्थन में पोस्टर, रेलवे प्लेटफॉर्म-सड़कों पर खामनेई समेत कई ईरानी लीडर्स की तस्वीरें लगीं

Exit mobile version