Air India: सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI180 में मंगलवार, 17 जून की तड़के सुबह तकनीकी खराबी आ गई. फ्लाइट कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात 12:45 बजे उतरी. पायलट को फ्लाइट के बाएं इंजन में खराबी का पता चला. सुरक्षा के मद्देनजर, सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया. इस घटना के कारण फ्लाइट में चार घंटे से अधिक की देरी हुई.
यात्रियों की स्थिति
यात्रियों को कोलकाता हवाई अड्डे पर निर्धारित ठहराव के दौरान विमान से उतारा गया. एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तकनीकी जांच शुरू की. यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था या उड़ान की जानकारी के लिए प्रतीक्षा करने को कहा गया. इस देरी से यात्रियों को असुविधा हुई, लेकिन सुरक्षा कारणों से यह कदम आवश्यक था.
सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, यात्रियों को कोलकाता में उतारा गया#AirIndia #BreakingNews pic.twitter.com/Us1et25IHe
— Vistaar News (@VistaarNews) June 17, 2025
यात्रियों को प्लेन से उतारा गया
एयर इंडिया की फ्लाइट AI180 कोलकाता होते हुए मुंबई जा रही थी. बोइंग 777-200LR (Worldliner) विमान 17 जून को रात 12:45 बजे समय पर कोलकाता पहुंचा था. इसे मुंबई के लिए रात 2:00 बजे रवाना होना था. मगर विमान के बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण टेकऑफ में देरी हुई. इसके बाद सुबह करीब 5:20 बजे कैप्टन ने यात्रियों से कहा गया कि वे प्लेन से नीचे उतर जाएं. उन्होंने बताया कि यह फैसला फ्लाइट सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
हाल के संदर्भ और सुरक्षा चिंताएं
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर ने सुर्खियां बटोरीं। उस दुर्घटना में 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी, इसके बाद भारत के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (DGCA) ने बोइंग 787 विमानों के लिए तत्काल ईंधन प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक इंजन नियंत्रण की जांच के आदेश दिए थे. कोलकाता की इस घटना ने एक बार फिर एयर इंडिया की उड़ानों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.
तकनीकी जांच और अगले कदम
कोलकाता में फ्लाइट AI180 के इंजन की खराबी की जांच शुरू कर दी गई है। तकनीकी दल यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इंजन में खराबी का कारण क्या था. इसके बाद ही फ्लाइट को आगे की उड़ान के लिए मंजूरी दी जाएगी. DGCA और अन्य संबंधित प्राधिकरण इस मामले पर नजर रखे हुए हैं, खासकर हाल के हादसों के बाद.
यह भी पढ़ें: Weather Update: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में हुई मानसून की एंट्री, दिल्ली-NCR सहित 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट
दो दिन में बोइंग के चार विमानों में आई खराबी
सोमवार, 16 जून को हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही फ्लाइट (नंबर AI315) और दिल्ली से रांची जा रही एअर इंडिया की दो फ्लाइट्स को वापस लौटना पड़ा था.
इससे पहले रविवार, 15 जून को भारत आ रहे बोइंग के दो ड्रीमलाइनर प्लेन बीच रास्ते से लौट गए थे. इनमें से एक फ्लाइट लंदन से चेन्नई और दूसरी जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही थी. दोनों की सोमवार को लैंडिंग होनी थी.
