Vistaar NEWS

दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के तुरंत बाद Air India के विमान में लग गई आग, मचा हड़कंप

Air India engine failure

एयर इंडिया का विमान (फाइल इमेज)

Air India: दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आई एयर इंडिया की फ्लाइट में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करते ही आग लग गई, इससे तुरंत अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया का विमान AI 315 एयरपोर्ट के गेट पर खड़ा था और उस वक्त यात्री फ्लाइट से बाहर आ रहे थे. हालांकि, सभी यात्री और क्रू विमान से सुरक्षित बाहर आ गए.

अहमदबाद विमान हादसे के बाद से एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रहे विमान में लैंडिंग के दौरान आग लगने की घटना से यात्रियों को परेशान कर दिया था. एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, मंगलवार को हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट AI 315 में लैंडिंग और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद सहायक पावर यूनिट में आग लगने से हड़कंप मच गया.

सभी यात्री सुरक्षित

प्रवक्ता ने आगे बताया कि उस दौरान सभी यात्री विमान से नीचे उतर रहे थे और ऐसे में APU ऑटोमेटिक शटडाउन मोड में आ गया, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई. विमान से उतरने वाले सभी पैसेंजर्स क्रू सुरक्षित हैं. हालांकि, आग लगने से विमान को थोड़ा सा नुकसान पहुंचा है. फिलहाल, विमान का जांच के लिए भेज दिया गया है और इसकी जानकारी नियामक प्राधिकरण को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: 2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में महाराष्‍ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, हाई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती

मुंबई में रनवे पर फिसला विमान

एक दिन पहले, कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट अचानक लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई थी. 21 जुलाई की सुबह 9:27 बजे कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 लैंडिंग के दौरान मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गई. यह घटना भारी बारिश के बीच हुई. बारिश के कारण पूरा रनवे गीला और फिसलन थी. ऐसे में विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया था.

रनवे पर विमान के फिसलने से तीनों टायर भी फट गए थे, प्लेन मेन रनवे 27 से करीब 16-17 मीटर दूर जाकर कीचड़ भरी जगह में चला गया और फिर टैक्सीवे पर रुक गया. हालांकि, सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित थे.

बता दें कि 12 जून को एयर इंडिया की एक फ्लाइट 242 यात्रियों को लेकर लंदन के लिए रवाना हो रही थी, तभी क्रैश हो गई. इसमें सवार 242 में से 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक शख्स जीवित बच सका था. इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी निधन हो गया.

Exit mobile version