Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को हुए दर्दनाक प्लेन हादसा हो गया, जिसमें 242 लोग सवार थे. हादसे को लेकर अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि हादसे में किसी भी यात्री के जिंदा बचने की उम्मीद नहीं है. अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी. एस. मलिक ने न्यूज एजेंसी एपी के साथ बातचीत करते हुए विमान हादसे पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा, ‘दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए किसी के बचने की संभावना कम ही है. चूंकि विमान आवासीय इलाके में क्रैश हुआ, इसमें कुछ स्थानीय लोग भी मारे गए होंगे.’
विदेश मंत्रालय ने कहा- सही आंकड़े आने का इंतजार करना चाहिए
अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे पर विदेश मंत्रालय ने गहरा दुख व्यक्त किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणनधीर जायसवाल ने कहा- अहमदाबाद में बेहद दुखद घटना हुई है. हादसे में हमने कई लोगों को खो दिया. पीड़ित परिवारों के लिए हमारी संवेदनाएं हैं. बचाव और राहत का काम जारी है. हादसे में मारे गए लोगों के सही आंकड़े आने का हमको इंतजार करना चाहिए.’
#WATCH | Air India Plane Crash | Ahmedabad: A relative of two passengers of the AI-171 flight, Tanvir Malik, says, "I am from Baroda. I dropped my parents-in-law off around 11 am and returned to Baroda. I saw the news and inquired about the flight. I came to know that it was the… pic.twitter.com/LOONHSBY1n
— ANI (@ANI) June 12, 2025
‘बहुत सारी लाशें हैं, अपने सास-ससुर को कैसे पहचानें’
गुरुवार, 12 जून की दोपहर को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान फ्लाइट AI171 क्रैश हो गया. प्लेन क्रैश के बाद अब तक कई शव बरामद किए जा चुके हैं. अधिकतर शव बुरी तरह जल चुके हैं. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों का कहना है कि शव की पहचान करना बहुत मुश्किल है. बड़ौदा के रहने वाले तनवीर मलिक ने बताया, ‘मैंने अपने सास-ससुर को सुबह 11 बजे के आसपास एयरपोर्ट पर छोड़ था और फिर मैं वापस बड़ौदा लौट गया था. इसके बाद मैंने न्यूज देखने के बाद मुझे जानकारी मिली. जब मैं वहां पहुंचा तो बहुत सारी लाशें थीं. उसमें उन्हें पहचानना बहुत मुश्किल था. मेरे सास-ससुर अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे.’
100 से ज्यादा लोगों के शव बरामद
अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश होने से दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे. इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 कनाडा और एक पुर्तगाली के नागरिक यात्रा कर रहे थे. प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. जानकारी के मुताबिक 100 से ज्यादा लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
