Vistaar NEWS

जब चरखी-दादरी में हवा में टकराए थे दो प्लेन, 349 लोगों की हो गई थी मौत, ये हैं भारत के 10 बड़े विमान हादसे

top 10 plane crash

विमान हादसा (फोटो- विस्तार)

10 Plane Crash in India: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का AI- 171 प्लेन क्रैश हो गया है. विमान ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी लेकिन टेक ऑफ के बाद ही यह क्रैश हो गया. प्लेन के क्रैश होने के बाद घटनास्थल (मेघानी नगर) से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया. जानकारी के मुताबिक, इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी मौजूद थे. फिलहाल, मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है. हादसा इतना भयावह है कि कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है.

सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ था. इस प्लेन में प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स और 230 यात्रियों समेत 242 लोग सवार थे.

जानकारी के मुताबिक, प्लेन ने गुरुवार दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और दो मिनट के बाद ही 1 बजकर 40 मिनट बाद क्रैश हो गया. अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है. ये पहली घटना नहीं है जब भारत में विमान हादसे का शिकार हुआ है. ऐसे कई विमान हादसे हुए हैं जिनमें सैकड़ों लोगों की जान गई है.

चरखी-दादरी-1996

12 नवम्बर, 1996 को हरियाणा के चरखी दादरी में दो विमान हवा में ही टकरा गए थे. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हादसे में सभी 349 लोगों की मौत हो गई थी. यह इतिहास की सबसे भयावह मिड-एयर टक्कर है. यह हादसा कज़ाकिस्तान के पायलट की गलती की वजह से हुआ था. इसमें एक विमान सऊदी एयरलाइंस फ्लाइट 763 और दूसरा कज़ाकिस्तान एयरलाइंस फ्लाइट 1907 था.

मंगलौर-2010

कर्नाटक के मैंगलोर में 22 मई 2010 को एयर इंडिया का एक्सप्रेस बोइंग 737-800 विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस प्लेन क्रैश में 158 यात्रियों की मौत हुई थी. इस हादसे में केवल दो लोगों की जान बच सकी थी. जानकारी के मुताबिक, हादसे की वजह खराब मौसम के कारण रनवे ओवररन बताया गया था. इसके बाद विमान घाटी में जाकर गिर गया था और दो हिस्सों में बंट गया था.

कोझिकोड- 2020

केरल के कोझिकोड में 7 अगस्त 2020 को एयर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737-800 विमान हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 17 यात्री और क्रू मेंबर (दोनों पायलट सहित) की मौत हो गई थी. इस हादसे में 138 लोग घायल हो गए थे. भारी बारिश और खराब दृश्यता के कारण यह विमान हादसे का शिकार हुआ था.

पटना- 2000

17 जुलाई 2000 को बिहार की राजधानी पटना में अलायंस एयर का बोइंग 737-2A8 हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 56 यात्रियों की मौत हो गई थी. यह विमान लैंडिंग के दौरान एक आवासीय कॉलोनी पर क्रैश हो गया था.

औरंगाबाद- 1993

26 अप्रैल 1993 को इंडियन एयरलाइंस का विमान 491 औरंगाबाद से मुंबई जा रहा था. जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, उस समय रनवे पर एक ट्रक मौजूद था. विमान उससे टकरा गया. इस हादसे में 55 लोगों की मौत हो गई थी.

इंफाल- 1991

16 अगस्त 1991 को इंडियन एयरलाइंस का विमान इंफाल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया था,जिसमें चालक दल के छह सदस्यों समेत 69 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे की वजह खराब मौसम और पालयट की गलती बताई गई थी.

बेंगलुरू- 1990

बेंगलुरू में 14 फरवरी 1990 को एक एयरबस A320-231 लैंडिंग के प्रयास में गोल्फ कोर्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 146 लोगों में से 92 की मौत हो गई थी.

अहमदाबाद 1988

अहमदाबाद में 37 साल पहले भी एक बड़ा विमान हादसा हुआ था, जिसमें 130 लोगों की मौत हो गई थी. तब इंडियन एयरलाइंस का मुंबई से अहमदाबाद आने वाला विमान एयरपोर्ट के पास ही क्रैश हो गया था.

बांद्रा, 1978

मुंबई हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद यह विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. प्लेन में सवार सभी क्रू समेत सभी 213 लोग मारे गए थे. दुर्घटना का कारण पायलट का भटकाव और उपकरण की खराबी बताई गई थी.

पालम- 1973

इंडियन एयरलाइंस का विमान 440, दिल्ली के पालम (अब इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा) एयरपोर्ट के निकट 31 मई 1973 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान में सवार 65 यात्रियों की मौत हो गई थी.

Exit mobile version