Vistaar NEWS

ईरान ने बंद किया एयरस्पेस, एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, उड़ानों के रूट में बदलाव

Air india advisory

एयर इंडिया

Air India Advisory: ईरान में हिंसा के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है, अभी भी हालातों में सुधार नहीं हो पाया है. इसी तनाव की वजह से ईरान के ऊपर से गुजरने वाली फ्लाइटों के रूट में बदलाव करना पड़ा है. एअर इंडिया और इंडिगो एयरलाइन ने भी अपने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. ईरान के ऊपर से विमान नहीं गुजरेंगे तो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था होगी, जिसमें यात्रियों का समय तय समय से ज्यादा लग सकता है, तो वहीं कुछ उड़ानों को रद्द भी किया जा सकता है. इसलिए अगर आप भी यात्रा पर जा रहे हैं तो यात्रा करने से पहले उड़ानों के स्टेटस के बारे में जरूर पता कर लें.

एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ईरान में उत्पन्न स्थिति और उसके हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण, तथा हमारे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इस क्षेत्र से गुजरने वाली एयर इंडिया की उड़ानें अब वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर रही हैं, जिससे विलंब हो सकता है. कुछ एयर इंडिया की उड़ानें, जिनका मार्ग बदलना फिलहाल संभव नहीं है, रद्द की जा रही हैं. हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि हवाई अड्डे जाने से पहले हमारी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी उड़ानों की स्थिति अवश्य देख लें. इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयर इंडिया खेद व्यक्त करती है. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”

ये भी पढ़ेंः एक लड़के के साथ 20 लड़कियां… स्पा सेंटर की ‘सर्विस’ ने पुलिस को भी किया हैरान!

इंडिगो ने भी यात्रियों को दी सलाह

Exit mobile version