Vistaar NEWS

VIDEO: ‘सबका लाडला चला गया…’, अजित पवार के निधन पर फूट-फूट कर रोईं सुप्रिया सुले और पत्नी सुनेत्रा

supriya_sule

फूट-फूटकर रोईं सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के बारमती में विमान क्रैश हादसे में डिप्टी CM अजित पवार का निधन हो गया है. उनके साथ इस हादसे में 4 अन्य लोगों की मौत हो गई है. अजित पवार के निधन के बाद उनकी बहन सुप्रिया सुले और पत्नी सुनेत्रा पवार की भावुक करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. दोनों फूट-फूटकर रो पड़ीं.

फूट-फूटकर रोती नजर आईं सुप्रिया और सुनेत्रा

अजित पवार के निधन से पवार परिवार से भावुक करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. अजित पवार की बहन और NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले परिवार के सदस्यों से मिलते समय भावुक हो गईं. वहीं, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भी खुद को संभाल नहीं पा रही हैं. दोनों परिवार के सदस्यों के सामने फूट-फूटकर रोती हुईं नजर आईं. दोनों ने एक-दूसरे को ढांढस बंधाने की कोशिश की, लेकिन खुद को संभाल नहीं पाईं.

प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन

28 जनवरी की सुबह महाराष्ट्र के बारामती में प्लेन क्रैश दुर्घटना हो गई. इस हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का निधन हो गया. उनके साथ प्लेन में बैठे 4 अन्य लोगों को भी मौत हो गई है. यह चार्टेड प्लेन सुबह मुंबई से रवाना हुआ था. बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया.

ये भी पढ़ें- Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के साथ कौन थे वो 4 लोग, जिन्होंने बारामती प्लेन क्रैश में गंवाई जान?

NCP नेता अजित पवार 6वीं बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने थे. उनकी गिनती राज्य के सबसे अमीर नेताओं में होती थी. उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार राज्यसभा सांसद हैं. वहीं, उनके दो बेटे हैं- जय पवार और पार्थ पवार. बता दें कि अब तक प्लेन क्रैश होने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

Exit mobile version