Vistaar NEWS

अजित पवार के प्लेन क्रैश की क्या थी वजह? ब्लैक बॉक्स खोलेगा राज, जांच एजेंसियों ने किया बरामद

Ajit Pawar Plane Crash Black Box

अजित पवार के विमान का ब्लैक बॉक्स जांच एजेंसियों ने बरामद कर लिया है.

Ajit Pawar Plane Black Box: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का जिस विमान हादसे में निधन हुआ, उसके ब्लैक बॉक्स को जांच एजेंसियों ने बरामद कर लिया है. ब्लैक बॉक्स से पता लगाया जाएगा कि अंतिम वक्त में क्या हुआ था. क्योंकि बॉक्स में हर गतिविधि रिकॉर्ड हो जाती है. इससे जांच एजेंसियों को हादसे की वजह पता लगाने में आसानी होती है. फिलहाल, बॉक्स की जांच के बाद ही विमान हादसे की सही वजह सामने आ पाएगी.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, “बारामती के पास हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे के बाद, सभी जरूरी बचाव और जांच तंत्र तुरंत एक्टिव कर दिए गए थे. एक पूरी, पारदर्शी और समय पर जांच सुनिश्चित करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. AAIB, दिल्ली से तीन अधिकारियों की एक टीम और DGCA, मुंबई रीजनल ऑफिस से 3 अधिकारियों की एक और टीम 28 जनवरी को दुर्घटनास्थल पर पहुंची. AAIB के डायरेक्टर जनरल भी उसी दिन घटनास्थल पर पहुंचे. जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है.”

“नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) तय समय सीमा के भीतर, स्थापित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOPs) और तय दिशानिर्देशों के अनुसार, जांच पूरी करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. जांच AAIB नियम, 2025 के नियम 5 और 11 के अनुसार शुरू की गई है.”

ये भी पढ़ेंः अजित पवार के प्लेन क्रैश से पहले के आखिरी के 7 मिनट… क्या बात हुई? इन तीन सवालों पर अटकी जांच की सुई

डिप्टी सीएम समेत 5 लोगों की हुई थी मौत

बता दें, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार की सुबह 8 बजकर 45 मिनट में विमान हादसे में निधन हो गया था. अजित मुंबई से बारामती में चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. इसी दौरान विमान के लैंडिंग करते समय हादसा हो गया, जिसमें सवार अजित पवार समेत सभी 5 लोगों की मौत हो गई. अजित पवार की मौत के बाद जांच एजेंसियां एक्टिव हो गईं और जांच करने में जुटी हैं. गुरुवार को ब्लैक बॉक्स मिला है, जिसके बाद कारणों का पता जल्द लगाया जा सकेगा.

Exit mobile version