Plane Crash: महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की आज, बुधवार को विमान हादसे में मौत हो गई. विमान मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुआ था. सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट के लगभग लैंडिंग करते वक्त क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी लोगों की जान चली गई. अजित पवार से पहले भी कई बड़े नेताओं ने विमान क्रैश में अपनी जान गंवाई है. यहां जानें कब और किस नेता ने विमान क्रैश में जान गंवाई?
संजय गांधी
संजय गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे थे. संजय विमान उड़ाने के काफी शौकीन थे. अक्सर कहीं जाना हो तो वो खुद ही प्लेन उड़ाकर जाते थे. संजय 23 जून 1970 को दिल्ली में प्लेन उड़ा रहे थे. इसकी दौरान अचानक उनका प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें उनकी जान चली गई. ये भारत के पहले बड़े नेता थे, जिन्होंने विमान हादसे में अपनी जान गंवाई.
विजय रूपाणी
महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम अजित पवार से पहले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की 12 जून 2025 को विमान हादसे में जान चली गई. विजय रूपाणी बेटी से मिलने के लिए एयर इंडिया के विमान में बैठकर अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुए थे. विमान उड़ान भरते ही कुछ दूरी पर जाकर क्रैश हो गया. इस दौरान विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें सिर्फ 1 व्यक्ति की जान बची है. बाकी सभी की मौत हो गई.
माधवराज सिंधिया
कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराज सिंधिया 30 सितंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान विमान में सिंधिया समेत कुल 7 लोग सवार थे. विमान जैसे ही आगरा से करीब 85 किलोमीटर दूर निकला, तो वह क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः Ajit Pawar Profile: महाराष्ट्र की राजनीति में अजित ‘दादा’ का था दबदबा, एक ही साल में दो बार बने डिप्टी सीएम
जी.एम.सी. बालयोगी
डॉ. जी.एम.सी. बालयोगी तेलुगु देसम पार्टी ने नेता थे. 3 मार्च 2002 को जब वे लोकसभा के स्पीकर थे. इस दौरान उनकी यात्रा के समय विमान हादसे का शिकार हो गया. बालयोगी का विमान आंध्रप्रदेश में क्रैश हुआ था, जिसमें उनकी जान चली गई थी.
वाई.एस.राजशेखर रेड्डी (YSR)
वाई.एस.राजशेखर रेड्डी 2 सितंबर 2009 को सुबह करीब 8 बजकर 38 मिनट पर बेगमपट से चित्तूर जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन वे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे ही नहीं. जब वो तय कार्यक्रम पर नहीं पहुंचे तो खोजबीन चालू कर दी गई. कहीं उनका सुराग ही नहीं मिला. अगले दिन 3 सितंबर को वायुसेना की तलाशी के दौरान पहाड़ की चोटी पर विमान का मलवा मिला. जांच में सामने आया कि विमान पहाड़ की चोटियों से टकराकर क्रैश हुआ था.
