Vistaar NEWS

अजित पवार के प्लेन क्रैश से पहले के आखिरी के 7 मिनट… क्या बात हुई? इन तीन सवालों पर अटकी जांच की सुई

Ajit Pawar Plane Crash

विमान क्रैश से पहले अजित पवार के आखिरी के वो 7 मिनट में क्या बात हुई/

Baramati Plane Crash: महाराष्ट्र की राजनीति में अपना परचम लहराने वाले अजित पवार ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है. बुधवार को मुंबई से बारामती चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, जहां लैंडिंग के वक्त उनका विमान क्रैश कर गया. विमान में सवार अजित पवार समेत सभी पांचों लोगों की मौत हो गई. अजित पवार के निधन के बाद विमान हादसे की जांच तेज हो गई है. शुरुआती जांच के अनुसार विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी. अब जांच की सुई इन तीन सवालों पर टिकी हुई है. आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जा रहा है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. यहां जानें आखिरी के वो 7 मिनट, उस दौरान क्या हुआ था?

यह हादसा इतना भीषण था कि शव को पहचान पाना मुश्किल हो गया था. पुलिस ने उनकी घड़ी के आधार पर शव की पहचान की. अजित पवार को घड़ी का काफी शौक भी रहा है. उनकी पार्टी का चुनाव चिंह भी घड़ी ही था. अजित पवार ने बुधवार की सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट में दुनिया को अलविदा कह दिया. अब सबके मन में एक ही सवाल उमड़ रहा है कि आखिरी वक्त के दौरान ऐसा क्या हुआ कि विमान क्रैश हो गया, उसे बचाया नहीं जा सका. सबकी निगाहें जांच एजेंसियों पर टिकी हुई हैं.

आखिरी वक्त में क्या बातचीत हुई?

शुरुआती जांच के अनुसार, विमान उड़ाने वाले पायलट काफी अनुभवी थे. इसके बावजूद कोई भी MAYDAY कॉल नहीं गया और हादसा हो गया. जांच एजेंसियों ने चांज की तो पता चला कि विमान मुंबई से बारामती के लिए सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुआ. बारामती पहुंचते ही करीब 8 बजकर 37 मिनट पर रडार से गायब हो गया. दो मिनट बाद फिर रडार पर दिखाई दिया. आंकड़ों के अनुसार पायलट ने लैंडिंग को बीच में ही छोड़कर दोबारा ऊंचाई ली. इसके बाद लैंडिंग कराने की कोशिश की लेकिन हो नहीं सकी. इसकी वजह खराब मौसम बताया गया. पायलट ने गो-अराउंड का फैसला लेते हुए विमान को उसी दिशा में लौटा दिया.

ये भी पढ़ेंः लो विजिबिलिटी बनी हादसे की वजह? दो बार लैंडिंग की कोशिश के बाद क्रैश हुआ अजित पवार का प्लेन

इसके बाद करीब 8 बजकर 42 मिनट पर पायलट ने एटीसी को सूचित करते हुए जानकारी दी कि खराब मौसम की वजह से रनवे नहीं दिखाई दे रहा है. इस दौरान विमान को फिर से रनवे पर उतारने की कोशिश की जाती है. एटीसी ने रनवे-11 पर लैंडिंग की क्लीयरेंस दे दी. इसके बाद 8 बजकर 44 मिनट पर विमान रनवे के शुरुआती बिंदु के पास पहुंचा और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. जिसमें सवार अजित पवार समेत सभी 5 लोगों की मौत हो गई.

इन बिंदुओं के आधार पर हो रही जांच

Exit mobile version