Vistaar NEWS

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के साथ कौन थे वो 4 लोग, जिन्होंने बारामती प्लेन क्रैश में गंवाई जान?

ajit_pawar_plane_crash

अजित पवार के साथ प्लेन में कौन-कौन सवार था?

Ajit Pawar Plane Crash: बारमती में विमान क्रैश हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का निधन हो गया है. उनके साथ इस विमान में चार और लोग सवार थे, जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी. बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ और विमान पूरी तरह जल गया. विमान ऑपरेटर वीएसआर एविएशन ने इस हादसे में मारे गए सभी चार लोगों की जानकारी दी है. जानिए अजित पवार के साथ प्लेन में और कौन सवार था.

प्लेन क्रैश हादसे में किसकी-किसकी मौत हुई?

बारामती में प्लेन क्रैश

28 जनवरी की सुबह महाराष्ट्र के बारामती में प्लेन क्रैश हादसा हो गया. यहां चार्टेड प्लेन Learjet 45 विमान क्रैश हो गया. इस प्लेन में महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार समेत 5 लोग सवार थे. सभी लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है. यह प्लेन मुंबई से रवाना हुआ था. बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया.

आग का गोला बना प्लेन

यह हादसा इतना भयानक था कि लैंडिंग के दौरान जब प्लेन क्रैश हुआ तो आग का गोला बन गया. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8:48 बजे रनवे 11 के थ्रेशहोल्ड के पास प्लेन अनकंट्रोल हो गया, जिस वजह से ये हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें- 6 बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम रहे अजित पवार, फिर भी मुख्यमंत्री की कुर्सी एक कदम रह गई दूर

बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे समर्थक

विमान हादसे के बाद अजित पवार समेत पांचों लोगों को बारामती के अस्पताल ले जाया गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अजित पवार के समर्थक अस्पताल पहुंचे. देखते ही देखते अस्पताल के बाहर समर्थकों का हुजूम नजर आने लगा.


Exit mobile version