Vistaar NEWS

2027 UP विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस का होगा गठबंधन? अखिलेश यादव का आया बड़ा बयान, CM योगी को लेकर किया ये दावा

Akhilesh Yadav(File Photo)

Akhilesh Yadav(File Photo)

Akhilesh Yadav On Congress: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने मे अभी 2 साल का समय बाकी है लेकिन उससे पहले ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है. अखिलेश यादव ने बताया है कि 2027 में सपा और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा- ‘INDIA’ गठबंधन पहले भी था और आगे भी जारी रहेगा. हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और PDA इस बार भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

वक्फ कानून के जरिए जमीन हड़पने की कोशिश

वहीं हाल ही में संसद में पास हुए वक्फ कानून को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वक्फ कानून के जरिए भाजपा एक माफिया की तरह जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा एक भू माफिया पार्टी है, जहां जो जमीन दिखती है हड़प लेती है.

ये भी पढे़ं: ‘नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कभी हमारी गोद में बैठते हैं, अब मोदी के साथ हैं’, खड़गे बोले- इनको सिर्फ सत्ता की भूख

‘महाकुंभ में योगी को PM चेहरा बनाने की योजना थी’

प्रयागराज में हुए महाकुंभ को लेकर भी अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ के दौरान भाजपा की योजना योगी को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने की थी. जिससे कि योगी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया जा सके. भाजपा इसे राजनीतिक महाकुंभ बनाना चाहती थी. महाकुंभ में पूरी तरीके से कुप्रबंधन देखने को मिला. भगदड़ में मरने वालों की संख्या सही नहीं बताई गई है. जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम महाकुंभ के कुप्रबंधन की जांच करवाएंगे.’

Exit mobile version