Vistaar NEWS

‘हमारी मांग है कि वोटों को आधार से जोड़ा जाए’, अखिलेश यादव बोले- PDA समाज का वोट काटने की साजिश है

Akhilesh Yadav held a press conference in Lucknow.

अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के सुप्रीम अखिलेश यादव ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एक बार फिर उन्होंने एसआईआर (SIR) को लेकर सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. सपा प्रमुख ने कहा कि अभी भी वोटर लिस्ट में गलतियां हो रही हैं. बीजेपी के पास ऐसी मशीनें हैं कि वो आधार भी नकली बना रही हैं.

‘PDA समाज का वोट काटने की साजिश है’

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘चुनाव आयोग के माध्यम से अंतर नजर आ रहा है. जो अंतर है, वो इतना है कि लग रहा है कि कोई ना कोई षड़यंत्र चल रहा है. ये साजिश PDA समाज का वोट काटने और अपना वोट बैंक बढ़ाने की है. एक प्रतिष्ठित अखबार में ये बात आई थी कि सरकार ने निर्देश दिए हैं कि हर बूथ पर 200 वोट बढ़ाए जाएं. इससे शक और गहरा हो जाता है. क्या कोई कल्पना कर सकता है कि एक दल ये कहे कि एक दल कहेगा कि 200 वोट बढ़ाए जाएं. सुनने में आ रहा है कि अलग-अलग जिले में अधिकारी भेजे जा रहे हैं. अगर अधिकारी भेजे जा रहे हैं तो उसकी सूची कहां है?’

‘हमारी मांग है कि वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ा जाए’

अखिलेश यादव ने कहा आधार कार्ड को वोटर लिस्ट से जोड़ने की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘बहुत सारी कमियां हैं. अखबारों के माध्यम से, और हमारे कार्यकर्ता बता रहे हैं कि अभी भी वोटर लिस्ट में गलतियां हो रही हैं. इसीलिए हमारी मांग है कि वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ दिया जाए. आधार में सभी आंकड़े हैं. रेटिना की इमेज है, बायोमेट्रिक है. इतनी आसानी से ये दो चीजें डबल नहीं बनाई जा सकती हैं. मैं कहना चाहता हूं कि आधार ऐसा बनाया जाए कि आधार कोई दोबारा ना बना पाए. सुनने में आया है कि बीजेपी के पास बूथ स्तर पर ऐसी मशीनें हैं, जिनसे वो नकली आधार बना रही है. जानकारी मिली है कि जब भी चुनाव होता है भारतीय जनता पार्टी ऐसी मशीनें लाती है, जिनसे आधार बना लेती है. हमारी मांग है कि आधार मेटल कार्ड बनाया जाए. सबसे प्रीमियम कार्ड मेटल कार्ड है.’

ये भी पढे़ं: IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा वनडे सीरीज का आगाज, जानें कब और कहां देखें लाइव एक्शन

Exit mobile version