Vistaar NEWS

‘भैया आज स्मार्ट लग रहे हैं…’, जिलाध्यक्ष ने की तारीफ तो अखिलेश यादव ने ले लिए मजे, बोले- पद से हटा दूं क्या

Akhilesh Yadav funny comment district president

सपा प्रमुख अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav in Etawah Lion Safari: इटावा के सफारी पार्क में रविवार को पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का अंदाज़ कुछ अलग ही दिखा. हैट लगाए अखिलेश जब पार्क का भ्रमण कर रहे थे, तभी सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बब्लू ने मुस्कुराते हुए कहा- “भैया आज तो स्मार्ट लग रहे हैं.” इस पर अखिलेश ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया- “तो क्या पहले स्मार्ट नहीं लगता था? तुम्हें जिलाध्यक्ष पद से हटा दें क्या?” कुछ पल के लिए माहौल गंभीर हो गया, लेकिन जैसे ही अखिलेश हंसे, तब सब खिलखिला उठे और हंसने लग गए.

भाजपा पर साधा निशाना

पार्क में भ्रमण के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं. अगले 400 दिनों में यह सरकार विदा हो जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में अन्याय और अत्याचार बढ़े हैं, किसानों को खाद व बिजली नहीं मिल रही, मरीज दवाओं के लिए भटक रहे हैं. खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान हैं.

पूर्व सीएम ने कहा कि नौ साल में इटावा को कुछ नहीं मिला और आगे मिलने की उम्मीद भी नहीं है. सरकार सिर्फ झूठे मुकदमे लिखवाने और निर्दोषों को जेल भेजने का काम कर रही है. आजम खान समेत सपा नेताओं पर साजिश के तहत केस लगाए गए.

विदेश नीति को बताया विफल

एनकाउंटर पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि अपराध रोकने के बजाय पुलिस बाद में गोली चलाती है. अपराध होने के वक्त पुलिस कहां होती है? किसी की जान लेना किसी का अधिकार नहीं है. यह सरकार की नाकामी का सबूत है.

अखिलेश ने मोदी सरकार की विदेश नीति को भी पूरी तरह विफल बताया. कहा कि अमेरिका जैसे पुराने मित्र अब परेशानी खड़ी कर रहे हैं. डॉलर और पाउंड चढ़ रहे हैं जबकि रुपया लगातार गिर रहा है. सरकार की गलत नीतियों से व्यापार और कारोबारी दोनों प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढे़ं- ‘पुलिस की गोली लगते ही चिल्लाने लगा कि UP आकर गलती हो गई’, दिशा पाटनी केस पर CM योगी बोले- हर अपराधी का यही अंजाम होगा

चुनाव और ईवीएम पर भी दिया तीखा बयान

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा नेता खुद मानते हैं कि ईवीएम हैक हो सकती है. इसका मतलब है कि सरकार वोट चोरी करके बनाई गई है. अयोध्या उपचुनाव प्रशासनिक दबाव में लूटा गया. भाजपा ने जातिगत आधार पर पोस्टिंग और मंत्री नियुक्तियां कर लोकतंत्र को चोट पहुंचाई है.

अखिलेश ने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर किसानों, युवाओं और हर वर्ग के लिए काम होगा. रोजगार, कारोबार और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा के झूठे वादों से ऊब चुकी है और बदलाव तय है.

Exit mobile version