Vistaar NEWS

‘उप रहें, चुप रहें’; अखिलेश यादव ने सम्राट चौधरी पर किया पलटवार, कहा- पहले बिहार की ठप्प पड़ी सड़कें बनवाएं

Akhilesh Yadav and Samrat Chaudhary(File Photo)

अखिलेश यादव और सम्राट चौधरी(File Photo)

Akhilesh Yadav Vs Samrat Choudhary: सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बिहार के उप मुख्यमंत्री के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है. अब अखिलेश यादव ने सम्राट चौधरी पर पलटवार किया है. अखिलेश ने सम्राट चौधरी को बिहार की सड़कों पर ध्यान देने की नसीहत दे दी है.

अखिलेश यादव की ये प्रतिक्रिया सम्राट चौधरी के उस बयान के बाद आई है, जिसमें चौधरी ने कहा था कि अखिलेश यादव जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उनके तीन और ऊपर मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव भी मुख्यमंत्री थे.

‘पहले बिहार की ठप्प पड़ी सड़कें बनवाएं’

अखिलेश यादव ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए एक्स पर ट्वीट किया, ‘एक सलाह: उप रहें, चुप रहें! पहले अपने राज्य में विकास की ठप्प पड़ी सड़क बनवाएं, तब देश के सबसे अच्छे और सबसे तेजी से विश्वस्तरीय एक्सप्रेसवे बनवाने वालों के बारे में बोलें और उनसे मेट्रो बनवाने की सलाह लें, तभी पटना मेट्रो का मुंह देख पायेगा.’

सम्राट चौधरी ने पूछा था- क्या परिवार के बाहर किसी को CM बनाएंगे

सम्राट चौधरी ने अखिलेश यादव पर तंज सकते हुए कहा था कि जब अखिलेश यादव यूपी के सीएम थे तो उनके ऊपर तीन मुख्यमंत्री थी. उनकी सरकार में मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव भी मुख्यमंत्री थे. अब तो उनका परिवार और भी बड़ा हो गया है. चौधरी सवाल पूछते हुए कहा था कि क्या अखिलेश यादव अपने परिवार के बाहर किसी और को मुख्यमंत्री बना सकते हैं. जिसको लेकर अब अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए थे अखिलेश यादव

दरअसल अखिलेश यादव 2 दिन पहले बिहार में राहुल की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए थे. जिसके बाद से ही यूपी और बिहार के बीच राजनीति की चर्चा गरमा गई है. जहां एक ओर एनडीए के नेता अखिलेश यादव के वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने पर निशाना साध रहे हैं, वहीं अखिलेश यादव भी सम्राट चौधरी को यूपी के विकास काम से सीखने की नसीहत दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘अगर आपने ये टोपी लगा ली तो राहुल जी काफिला रोक देंगे’, बिहार से अलका लांबा का Video हुआ वायरल

Exit mobile version