Vistaar NEWS

23 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, इधर अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीनों के बाद जेल से रिहा हो गए हैं. इस दौरान जेल के बाहर आजम खान के समर्थकों का भारी हुजूम भी दिखा. जेल से निकलते ही आजम खान रामपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं अब आजम खान की रिहाई पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है.

अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीनों के लंबे समय के बाद जेल से रिहा हुए हैं. जिस पर सपा प्रमुख की पहली प्रतिक्रिया भी आई है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट X पर लिखा, “आज़म ख़ान की रिहाई उनके और उनके परिवार और हम सब के साथ-साथ उन सब लोगों के लिए राहत और ख़ुशी की बात है जो ‘इंसाफ़’ में ऐतबार करते हैं. न्याय में विश्वास को बनाए रखने के लिए अदालत का दिल से शुक्रिया.”

BJP पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने आगे भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा, “आज फ़र्ज़ी मुकदमे करने वालों को भी ये सबक मिल गया है कि हर ‘झूठ’ की एक मियाद होती है और हर ‘साज़िश’ की भी, जो लोग सामाजिक सौहार्द के प्रतीक होते हैं, भाजपा को वो कभी अच्छे नहीं लगते हैं.”

आगे सपा प्रमुख ने लिखा, “आज़म ख़ान एक बार फिर से हर उपेक्षित, पीड़ित, दुखी, अपमानित के साथ खड़े होकर, भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों के द्वारा किये जा रहे जनता के दमन के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगे और हमेशा की तरह देश-प्रदेश की भावनात्मक एकता के प्रतीक बनकर समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों के साथ सामाजिक न्याय के संघर्ष की राह पर आगे बढ़ते जाएंगे इंसाफ़ ज़िंदाबाद!”

आजम खान के बसपा में शामिल होने की अटकलों पर बोले अखिलेश

आजम खान के जेल से छूटने के बाद बसपा में शामिल होने की भी अटकलें तेज हो गई है. इन्हीं अटकलों पर अखिलेश यादव ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी और आजम खान ने काफी समय से BJP का सामना करने में खास भूमिका निभाई है. अब आगे उम्मीद है कि उनके सारे कानूनी मामले खत्म हो जाएंगे. जैसे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं के खिलाफ सारे केस वापस लिए हैं, ठीक वैसे ही सपा की सरकार बनने के बाद आजम खान के खिलाफ सारे झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे.

Exit mobile version