Akhilesh Yadav on BJP: सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर कटाक्ष किया. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा, “वो खुद ही नहीं रहेंगे धरती पर, बेमतलब की बातें कर रहे…” अखिलेश के इस बयान के बाद अब कई भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है. शहनवाज हुसैन ने कहा कि अखिलेश जब लाल टोपी पहन लेते हैं तो उन्हें कुछ समझ ही नहीं आता.
भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा, “अखिलेश यादव का बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बयान है. भगवान जानता है कि पीएम मोदी को कितनी उम्र देनी है लेकिन वह कह रहे हैं कि 2047 तक पीएम मोदी देखने के लिए रहेंगे. इसके लिए तुरंत अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए. अपने बड़ों के लिए इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. लाल टोपी जब वह पहन लेते हैं तो उन्हें कुछ समझ नहीं आता है. विकसित राष्ट्र भारत बन रहेगा ये मोदी जी का सपना है और ईश्वर पीएम मोदी को लंबी उम्र देगा. वह सबसे लंबी उम्र तक देश पीएम बनने वाले नेता बनेंगे.”
#WATCH | दिल्ली: भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा, "अखिलेश यादव का बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बयान है। भगवान जानता है कि पीएम मोदी को कितनी उम्र देनी है लेकिन वह कह रहे हैं कि 2047 तक पीएम मोदी देखने के लिए रहेंगे। इसके लिए तुरंत अखिलेश यादव को माफी… pic.twitter.com/PjqFBdW9mR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2025
ऐसा कोई शत्रुओं के लिए भी नहीं कहता: पूनावाला
अखिलेश यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “यही अहंकारी ‘नामदारों’ का असली चरित्र है कि जब एक ‘कामदार’ व्यक्ति, गरीब परिवार और OBC समाज से आने वाले व्यक्ति को जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाती है तो ये लोग किस तरह की निम्न स्तरीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं. जैसा अखिलेश यादव ने कहा है, ऐसा तो कोई अपने शत्रुओं के लिए भी नहीं कहता. ये पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री पर ऐसी टिप्पणी की गई हो. ये उनके(अखिलेश यादव) चरित्र, असल मानसिकता को दर्शाता है. ये वही लोग हैं जो अपने परिवार के सदस्यों का भी सम्मान नहीं करते हैं.”
#WATCH | दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा, "यही अहंकारी 'नामदारों' का असली चरित्र है कि जब एक 'कामदार' व्यक्ति, गरीब परिवार और OBC समाज से आने वाले व्यक्ति को जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाती है तो ये लोग किस तरह की निम्न स्तरीय भाषा का… pic.twitter.com/VrLHEZv9mJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2025
ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि थोड़ी सद्बुद्धि दें
यूपी के मंत्री ए.के. शर्मा ने सपा अध्यक्ष के बयान पर कहा, “किसी जिम्मेदार व्यक्ति को अपने देश के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के बयान देना शोभा नहीं देता है. जहां तक अखिलेश यादव के बयान की बात, उनकी सोच और दृष्टिकोण की बात है तो मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि उन्हें थोड़ी सद्बुद्धि दें. समाजवादी पार्टी हर चुनाव के बाद देखती है कि आगामी चुनाव किस षड्यंत्र से जीता जाए. जो जन नायक होता है वो अपने देश को 25 से 50 साल आगे ले जाने के बारे में सोचता है. ये लोग हर चीज में अपने परिवार का लाभ देखते हैं और इसी गणित के साथ मूल्यांकन करते हैं.”
ये भी पढ़ेंः भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस सूर्यकांत ने ली शपथ, CJI के सामने होंगे ये बड़े केस
