Vistaar NEWS

‘UP में कट सकते हैं 2 करोड़ वोट’, अखिलेश यादव ने SIR को लेकर चुनाव आयोग पर भी लगाए गंभीर आरोप

Akhilesh Yadav announces SP ticket criteria for 2027 election new candidate selection rules

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Akhilesh Yadav on SIR: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर एसआईआर(SIR) को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर वोटर लिस्ट से नाम काटने की कोशिश कर रहे हैं. अखिलेश यादव का आरोप है कि एसआईआर के नाम पर उत्तर प्रदेश में डेढ़ से 2 करोड़ वोट काटे जा सकते हैं.

हर विधानसभा में 50 हजार वोट काटने की तैयारी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बिहार विधानसभा चुनाव में 65 लाख वोटों को काटा गया है. अब बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बड़ी तैयारी कर रही है. 2024 में लोकसभा चुनाव की हार के बाद बीजेपी और चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर फोकस कर रहा है. बीजेपी की सरकार, उनके अधिकारी और चुनाव आयोग तैयारी कर रहे हैं कि जहां पर समाजवादी पार्टी जीती है, वहां पर 50 हजार वोट काट दिए जाएं.’

‘चुनाव आयोग से उम्मीद की थी वह निष्पक्ष रहेगा’

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर भी बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग को जितना सहयोग करना चाहिए था, उतना किया नहीं. उन्हें ढूंढना पड़ता है, वो मिलते नहीं है. उपचुनाव में चुनाव आयोग ने हमारी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की. मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि सभी लोग अपनी वोटर लिस्ट ठीक करें. कहीं कोई दिक्कत है तो उसे ठीक करवाएं. बीएलओ से संपर्क करें. कोई भी वोट कटना नहीं चाहिए.’

‘UP चुनाव दूर है, SIR की समय सीमा बढ़ाई जाए’

सपा प्रमुख ने चुनाव आयोग से एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव में अभी काफी समय है. चुनाव देर है, इसलिए एसआईआर की समय सीमा बढ़ाई जाए.

ये भी पढे़ं: ‘हमारे 100 पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं…’, महाराष्ट्र निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले BJP का बड़ा दावा

Exit mobile version