Vistaar NEWS

आजमगढ़ में अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक, घेरा तोड़कर मंच तक जा पहुंचा शख्स. पुलिस कर्मियों ने रोका

akhilesh yadav

अखिलेश यादव के मंच के करीब पहुंचा युवक

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 3 जुलाई को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया. अखिलेश यादव आजमगढ़ में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन और एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान एक युवक ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच के करीब पहुंचने की कोशिश की, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

युवक का मंच पर पहुंचने का प्रयास

रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक ने 4 फीट ऊंची बैरिकेडिंग को फांदकर मंच की ओर दौड़ लगाई. वह मंच के बेहद करीब पहुंच गया और हाथ जोड़कर नारेबाजी करने लगा. मौके पर मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे घेरकर पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया. घटना के समय अखिलेश यादव मंच पर मौजूद नहीं थे, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया.

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

सुरक्षाकर्मियों ने युवक को रेड कार्पेट पर लिटाकर नियंत्रित किया और उसे तुरंत हटाया. घटना के बाद पुलिस ने बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजी और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन उसके मंच तक पहुंचने के उद्देश्य का अभी पता नहीं चल सका है.

सपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश

इस घटना ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी पैदा की. सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे प्रशासन की साजिश करार देते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. उनका आरोप है कि यह कार्यक्रम को बाधित करने का सुनियोजित प्रयास था. सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की लापरवाही को लेकर कड़ा विरोध जताया.

यह भी पढ़ें: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर सियासी दंगल, विपक्ष ने लगाया ‘वोटबंदी’ का आरोप, टेंशन में बीजेपी के सहयोगी भी

अखिलेश यादव का आजमगढ़ दौरा

अखिलेश यादव आजमगढ़ में अपने गृह क्षेत्र में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन और गृह प्रवेश के लिए पहुंचे थे. यह दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा था, क्योंकि आजमगढ़ को सपा का गढ़ माना जाता है. सपा नेता आमल बदी ने कहा कि अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के सपने को पूरा करते हुए आजमगढ़ में दूसरा घर बनाया है.

Exit mobile version