Vistaar NEWS

धरती डोली, समंदर गरजा…अलास्का में ‘महाभूकंप’ के बाद सुनामी की चेतावनी, दहशत में लोग!

Alaska Earthquake

अलास्का में भूकंप

Alaska Earthquake: बृहस्पतिवार, 17 जुलाई 2025 को अलास्का के सैंड पॉइंट के पास 7.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने पूरे क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी करवा दी. नेशनल वेदर सर्विस ने साउथ अलास्का और अलास्का प्रायद्वीप के पैसिफिक कोस्ट के लिए ये चेतावनी जारी की है. इसमें केनेडी एंट्रेंस से लेकर यूनिमक पास तक का इलाका शामिल है. सैंड पॉइंट के साथ-साथ, कोल्ड बे और कोडियाक जैसे शहर भी अलर्ट पर हैं.

भूकंप का केंद्र

यह भूकंप सैंड पॉइंट से लगभग 54 मील दक्षिण में आया था और इसकी गहराई धरती की सतह से 20 किलोमीटर नीचे थी. सैंड पॉइंट अलास्का के एंकोरेज से लगभग 600 मील दक्षिण-पश्चिम में पोपोफ आइलैंड पर स्थित है. 7.0 से 7.9 तीव्रता वाले भूकंपों को बहुत शक्तिशाली माना जाता है और ये गंभीर क्षति पहुँचाने में सक्षम होते हैं. हर साल दुनिया भर में ऐसे केवल 10-15 भूकंप ही आते हैं.

सुरक्षा के उपाय और आफ्टरशॉक्स का खतरा

अधिकारियों ने चेतावनी वाले इलाकों के निवासियों से ऊंची जगहों पर जाने का आग्रह किया है. राहत की बात यह है कि फिलहाल अलास्का में इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि 7.3 तीव्रता के इस भूकंप के बाद अगले कुछ दिनों में 90% से ज़्यादा संभावना है कि हल्के आफ्टरशॉक्स महसूस किए जाएँगे.

यह भी पढ़ें: CG Monsoon Session: मॉनसून सत्र का चौथा दिन, भारतमाला प्रोजक्ट घोटाला, गृह निर्माण मंडल के मकानों की बिक्री का उठेगा मुद्दा

भूकंपों का गढ़ अलास्का

आपको बता दें कि अल्यूशियन द्वीप समूह भूकंप के लिए एक ‘हॉटस्पॉट’ माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह पैसिफिक टेक्टोनिक प्लेट और नॉर्दर्न अमेरिकन प्लेट की सीमा पर स्थित है, जहां ये प्लेटें आपस में टकराती हैं. इसी भूगर्भीय हलचल के कारण, 1900 के बाद से इस क्षेत्र में कई 8.0 या उससे ज़्यादा तीव्रता वाले भूकंप आ चुके हैं. अल्यूशियन द्वीप समूह में 14 मुख्य ज्वालामुखी द्वीप और 55 छोटे द्वीप शामिल हैं, जिनमें से ज़्यादातर अमेरिकी राज्य अलास्का का हिस्सा हैं. इमरजेंसी सेवा के अधिकारी लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और संभावित सुनामी की आशंका को लेकर बेहद सतर्क हैं.

यह पहली बार नहीं है, जब अलास्का में भूकंप ने तबाही मचाई हो. मार्च 1964 में यहां 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जो उत्तरी अमेरिका का सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है. इस भूकंप ने एंकोरेज शहर को बुरी तरह से प्रभावित किया था और एक सुनामी ने हवाई और अमेरिका के पश्चिमी तटों को भी अपनी चपेट में लिया था. हालांकि, मौजूदा भूकंप में जो नुकसान हुआ है, वह उतना भयावह नहीं है, लेकिन फिर भी कई इमारतों में नुकसान हुआ है और लोग डर के साए में हैं.

Exit mobile version