Vistaar NEWS

Air India के सभी बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की होगी सुरक्षा जांच, क्रैश हुए विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद, खुलेंगे हादसे के राज!

File Photo

File Photo

Air India Boeing Dreamliner: एयर इंडिया के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा की जांच होगी. भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने उड़ाने से पहले कई तकनीकी जांचों का निर्देश दिया है. इसमें फ्यूल मॉनिटरिंग से लेकर इंजल फ्यूल एक्टुएटर ऑपरेशन जैसी कई जांचें शामिल हैं. अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद एयर इंडिया के बोइंग को बड़ा झटका लग सकता है. बताया जा रहा है कि सरकार बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की उड़ानों पर रोक लगाने पर विचार कर रही है.

एयर इंडिया के विमानों की मेंटिनेंस पर उठे सवाल

सूत्रों के मुताबिक बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की उड़ानों पर रोक लग सकती है. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी सनत कौल ने बताया कि DGCA कई बार एअर इंडिया को पत्र लिखकर सिक्योरिटी चेकिंग समेत अन्य मुद्दों के लिए कह चुका है. अब इस हादसे के बाद एअर इंडिया पर भी अपने विमानों की मेंटेनेंस को लेकर सवाल उठ रहा है.

ब्लैक बॉक्स और DVR बरामद

गुजरात ATS ने विमान हादस विमान के मलबे से ब्लैक बॉक्स और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है. एयर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिल गया है. डीवीआर और ब्लैक बॉक्स की बरामदगी दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना के अंतिम क्षणों में क्या कुछ हुआ था, उसकी जानकारी जुटाने में मदद करेगी.

देश का दूसरा सबसे बड़ा हादसा

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को ही नहीं बल्की विदेश के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है. अहमदाबाद विमान दुर्घटना भारत का दूसरा सबसे बड़ा विमान हादसा है. पहला हादसा आज से 29 साल पहले हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ था, जिसमें 349 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: विजय रूपाणी के परिवार से मिले PM मोदी, विमान हादसे में गुजरात के पूर्व CM का हुआ निधन, जिंदा बचे रमेश विश्वास का भी जाना हाल

Exit mobile version