Gurugram Viral Video: हरियाणा के गुरुग्राम से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. राजीव चौक थाना क्षेत्र में एक युवक भरे बाजार एक महिला मॉडल के सामने अभद्रता भरी हरकत करने लगा. महिला मॉडल ने इस मामले में सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाते हुए एक पोस्ट किया है. साथ ही उसने युवक द्वारा की गई अश्लील हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
मॉडल ने सोशल मीडिया पर बताई आपबीती
पीड़ित महिला मॉडल ने सोशल मीडिया पर आपबीती बताते हुए कहा कि वो बस से जयपुर से गुरुग्राम लौट थी और राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही थी. इंतजार करते वक्त मास्क पहने एक अज्ञात युवक उसके पास आकर खड़ा हो गया. युवक लगातार उसे घूर रहा था, जिससे उसे शक हुआ. जब उसने युवक हो देखा तो पाया कि वो भरे बाजार उसे देख कर हस्तमैथुन (Masturbation) कर रहा था. ये देख उसने युवक का वीडियो बना लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट कर दिया.
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद ग्रुरुग्राम पुलिस हरकत में आई और थाना सिविल लाइंस ने वीडियो के आधार पर अज्ञात युवक पर एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस टीम ने पैदल मूवमेंट, गाड़ियों की पार्किंग और आरोपी के संभावित रूट का विश्लेषण किया और उसकी तलाश में जुट गई. सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने करने के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पेशे से इंजीनियर है आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान 32 वर्षीय अभिलाष कुमार नाम से की गई है. आरोपी युवक करनाल, हरियाणा का रहने वाला है और पेशे से इंजीनियर है. उसने गुरुग्राम के ही निजी कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक किया है. युवक करीब एक साल से गुरुग्राम के सेक्टर 11 में रह रहा था और वहां की ही एक निजी कंपनी में 14 लाख के पैकेज में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम कर रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी युवक विवाहित है और उसका एक बच्चा भी है.
पूर्व में भी की थी अश्लील हरकत
पुलिस पूछताछ में ये बात सामने आई कि आरोपी युवक ने इससे पहले भी JMD बिल्डिंग में काम करने वाली एक युवती के साथ ऐसी हरकत की थी. उस दौरान लड़की ने उसे टोका भी था कि तुम्हें शर्म नहीं आती क्या, लेकिन अभिषेक सुधरा नहीं, उसने फिर मॉडल के सामने वही हरकत दोहराई. पूछताछ में युवक ने बताया कि घटना के दिन वह राजीव चौक पर था. वहां पर उसने युवती को अकेला पाकर उसके सामने अश्लील हरकत की थी.
पुलिस के मुताबिक वारदात करने के बाद युवक सीधे अपने कमरे पर लौट गया था. उसे यकीन था कि मास्क पहने होने की वजह से वह पहचान में नहीं आएगा. उसके बाद वो बेखौफ होकर नौकरी पर जाने लगा. पूर्व के मामले पर भी पुलिस उसे नामजद करने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़े: Bijapur Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान घायल
‘वीडियो के बाद से मुझे ट्रोल किया जा रहा’ – मॉडल
मॉडल ने कहा, ‘वीडियो अपलोड करने के बाद से मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों ने कमेंट किए कि मैं ऐसे कपड़ों में वीडियो क्यों डालती हूं, सोशल मीडिया पर मॉडलिंग करती हूं, बोल्ड कंटेंट डालती हूं, तो मेरे साथ ऐसा होना ही चाहिए था. लेकिन मैं साफ कहना चाहती हूं कि उस वक्त मैं लोअर और टी-शर्ट में थी. अगर मैंने बुर्का भी पहना होता, तो भी ये घटना हो सकती थी’.
