Vistaar NEWS

इस दिन से शुरू हो रही है Amarnath Yatra 2025, देखें बाबा बर्फानी के दर्शन का पूरा शेड्यूल

amarnath_yatra_2025

अमरनाथ यात्रा 2025

Amarnath Yatra 2025: लंबे समय से अमरनाथ यात्रा की तारीखों का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल होने वाली प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2025) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस साल यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी.

अमरनाथ मेला 2025

अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें जम्मू कश्मीर के DGP नलिन प्रभात, मुख्य सचिव अटल ढुल्लू सहित कई वरिष्ठ अफसरों ने हिस्सा लिया. इस मीटिंग में अमरनाथ यात्रा की तारीखों पर फाइनल मुहर लगी. इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी. यानी अमरनाथ यात्रा की अवधि 38 दिनों की रहेगी.

कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

अमरनाथ यात्रा के लिए इच्छुक श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jksasb.nic.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर हर तरह की जानकारी मिल जाएगी. साथ ही यहां रजिस्ट्रेशन का एक लिंक मिलेगी, जिसमें सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा. इसके अलावा आप अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मोबाइल ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘पांव-पांव भैय्या’ से चहीते ‘मामा’ बनने तक का सफर… जनता के दिलों को जीतना Shivraj के लिए नहीं था आसान

किन रास्तों से होकर गुजरती है अमरनाथ यात्रा

हर साल अमरनाथ यात्रा स्कंद षष्ठी के शुभ अवसर पर शुरू होती है और श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर समाप्त होती है. अमरनाथ यात्रा श्रीनगर और पहलगाम से शुरू होती है और अमरनाथ गुफा तक जाती है जो 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. अमरनाथ यात्रा के लिए दो रास्ते हैं. एक एास्ता अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग का है, जबकि दूसरा रास्ता गांदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल से होते हुए शुरू होता है. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रीनगर से 141 KM दूर और समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ यात्रा करने के लिए हर साल लाखों की तादाद में भक्त पहुंचते हैं.

Exit mobile version