Baglihar Dam: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को रोक दिया है. इसके बाद से पाकिस्तान की तरफ से लगातार परमाणु हमले की गिदड़भभकी दी जा रही है. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है कि अब भारत ने चिनाब नदी पर बगलिहार बांध से पड़ोसी मुल्क को जाने वाला पानी रोक दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, झेलम नदी पर किशनगंगा बांध से भी ऐसे ही एक्शन की तैयारी हो रही है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने विश्व बैंक की मध्यस्थता वाले सिंधु जल समझौते को रोका तो पाकिस्तान बिलबिला उठा. यहां तक कि उसके मंत्री परमाणु हमले की गिदड़भभकी भी देने लगे हैं. लेकिन, भारत सरकार ने अपने एक्शन से साफ कर दिया है कि देश इन गिदड़भभकियों से डरने वाला नहींं है और अब चिनाब के बाद झेलम के पानी को भी रोकने की प्लानिंग चल रही है.
बढ़ाया जा सकता है प्रवाह
सूत्रों के मुताबिक, रामबन में बगलिहार और उत्तरी कश्मीर में किशनगंगा हाइड्रो पावर बांध के जरिये पाकिस्तान जाने वाले पानी के प्रवाह को भारत रेगुलेट कर सकता है. इसका मतलब यह है कि भारत से पाकिस्तान को जाने वाला पानी बिना किसी ऐलान के रोका जा सकता है, साथ ही उसके प्रवाह को बढ़ाया भी जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी लड़की से शादी करने वाला CRPF जवान बर्खास्त, मीनल खान को अभी तक क्यों नहीं किया गया डिपोर्ट?
बगलिहार बांध को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से विवाद रहा है. पाकिस्तान इस मामले में विश्व बैंक की मध्यस्थता की लगातार मांग करता रहा है. वहीं अब भारत ने चिनाब का पानी रोककर अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि जिस मुल्क से दशहतगर्दों को भारत भेजा जाता रहा है, उस मुल्क को भारत अब पानी नहीं देने वाला है.
बिलावल ने दी थी गिदड़भभकी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को रोक दिया था. सिंधु नदी से मिलने वाले पानी का इस्तेमाल पाकिस्तान सिंचाई और बिजली उत्पादन के लिए करता है. खेती के लिए यह पानी बहुत महत्वपूर्ण है और यही वजह है कि समझौता स्थगित होने के बाद पाकिस्तान युद्ध की धमकी दे रहा है. पिछले दिनों बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को धमकी देते हुए था- ‘सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून…’
भारत ने पाक नागरिकों को डिपोर्ट करने और दूतावास बंद करने के फैसले के अलावा पाक पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’ भी की है. भारत ने पाक पीएम शहबाज शरीफ के यूट्यूब समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के यूट्यूब, इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट भारत में बैन कर दिए हैं, जिससे पड़ोसी मुल्क बिलबिला उठा है.
