Amit Shah: अपना खौफ फैलाने वाले ‘लाल आतंक’ यानी नक्सलियों के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कड़ा रुख दिखाया है. नक्सलवाद के अंत के लिए ड31 मार्च 2026 की डेडलाइन तय करने के बाद एक बार फिर नक्सलवाद के खात्मे को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने फिर से दोहराते हुए कहा कि हम 2026 तक भारत को नक्सलवाद से मुक्त कर देंगे. साथ ही उन्होंने प्लान भी बताया.
31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने SPMRF द्वारा आयोजित ‘भारत मंथन’ 2025-नक्सल मुक्त भारत’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- ‘आज नक्सलवाद के दोनों पहलू सुरक्षा और विकास पर चर्चा हुई. मैंने कहा है कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा.’
‘नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई समाप्त नहीं होगी’
उन्होंने आगे कहा- ‘बहुत सारे लोग ऐसा मानते हैं कि नक्सलवाद की हथियारी गतिविधियां समाप्त होने के साथ ही नक्सलवाद की समस्या समाप्त हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है. देश में नक्सलवाद क्यों विकसित हुआ? इसका वैचारिक पोषण किसने किया? जब तक भारत का समाज नक्सलवाद के विचार का वैचारिक पोषण, लीगल समर्थन और वित्तिय पोषण करने वाले समाज में बैठे लोगों को समझ नहीं लेता है और उनको हम वापस नहीं लाते हैं तब तक नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई समाप्त नहीं होगी.’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा- ‘आंतरिक सुरक्षा और देश की सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत करना भारतीय जनसंघ बना तब से और भारतीय जनता पार्टी तक हमारी विचारधारा का एक प्रमुख अंग है. भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक हमने जो यात्रा तय की उसके मूल उद्देश्यों में तीन चीज बहुत प्रमुख हैं. पहला- देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा, दूसरा- सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, तीसरा- भारतीय संस्कृति के कभी अंगों का पुनर्उत्थान करना.’
