Vistaar NEWS

‘दिल्ली कार ब्लास्ट में 40 किलो विस्फोटक इस्तेमाल हुआ’, गृहमंत्री शाह बोले- आतंकवाद से लड़ने के लिए बनाएं कॉमन ATS

Union Home Minister Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah on Delhi Blast: दिल्ली में आज से दिवसीय आतंकरोधी सम्मेलन(एंटी-टेररिज्म कॉन्फ्रेंस-2025) की शुरुआत हुई. सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. इस मौके पर गृह मंत्री ने दिल्ली कार ब्लास्ट को लेकर भी बात की. शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में 40 किलो विस्फोटक इस्तेमाल किया गया था.

‘सरकार का लक्ष्य आतंक निरोधी ग्रिड बनाना’

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि सरकार का लक्ष्य आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अभेद्य आतंक निरोधी ग्रिड बनाने का है. सरकार संगठित अपराध और आतंकवाद के खिलाफ 360 डिग्री अटैक करने के लिए ठोस एक्शन प्लान बना रही है. उन्होंने सभी राज्यों के डीजीपी से अपील करते हुए कहा कि पूरे देश में पुलिस के लिए एक मजबूत और कॉमन एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) स्ट्रक्चर जल्द से जल्द लागू किया जाए.

‘पहलगाम हमले ने देश को झंकझोर दिया’

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बैसरन घाटी में आतंकी हमला देश को झंकझोर देने वाला था. आतंकवादी देश में सांप्रदायिक भावाना भड़काना और जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को नुकसान पहुंचाना चाहते थे. लेकिन भारत ने सभी साजिशों को नाकाम कर दिया. ये पहली बार है कि जब आतंकी घटना की योजना बनाने वालों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत सजा दी गई. वहीं घटना को अंजाम देने वालों को ऑपरेशन महादेव के तहत दंडित किया गया.

आतंकवाद को खत्म करने के लिए दो डेटाबेस लॉन्च

गृह मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान एनआईए के बनाए गए दो डेटाबेस भी लॉन्च किए. इस डेटाबेस का इस्तेमाल देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां करेंगी. शाह ने कहा कि जैसे-जैसे हमारा देश तरक्की करेगा, वैसे-वैसे हमारी चुनौतियां बढ़ती चली जाएंगी. ये हम सब की जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर चुनौतियों का सामना करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए देश को आगे ले जाएं.

ये भी पढ़ें: IndiGo की फ्लाइट ने दरभंगा की जगह कोलकाता उतार दिया, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

Exit mobile version