Vistaar NEWS

‘भारत से पाकिस्तानियों को ढूंढ़-ढूंढ़कर भेजें वापस’, मुख्यमंत्रियों को अमित शाह का निर्देश

Amit Shah

अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पकिस्तान के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठा रहा है. भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया है. भारतीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान से जुड़े सारे वीजा को कैंसिल करने के निर्देश दिया है. अब इसी निर्देश को लेकर अमित शाह ने ऐडा रुख अपनाया है.

‘देश से बाहर का दिखाए रास्ता’- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है. पाकिस्तानी वीजा रद्द करने को लेकर अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वे अपने-अपने राज्यों से पाकिस्तान के नागरिकों को जल्द से जल्द फाइंड आउट करें और उन्हें देश से बाहर का रास्ता दिखाए. गृह मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया है.

पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में भारत

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार पकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े एक्शन्स ले रहा है. इस हमले के बाद भारत सरकार ने सबसे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया था. भारत के तरफ से पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिखकर भी इस सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दे दी थी.

इधर, बिहार दौरे पर बुधवार को गए पीएम मोदी ने भी आतंकियों को चुन-चुन का मारने की बात कही है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई सुरक्षा मामलों से जुड़ी कैबिनेट कमेटी की बैठक में कड़े फैसले लिए गए थे. सरकार ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले से लेकर अटारी बॉर्डर को बंद करने का भी फैसला शामिल है.

यह भी पढ़ें: बीजापुर के ऑपरेशन से डरे नक्सली! की तुरंत अभियान रोकने की मांग

इसके साथ ही भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को इस रास्ते से लौटने के लिए 01 मई तक का वक्त दिया गया है. भारत में पाकिस्तानी हाईकमीशन में तैनात पाकिस्तानी डिफेंस एडवाइजर्स को देश छोड़ने के लिए एक हफ्ते का समय दिया. साथ ही दोनों हाई कमीशन में तैनात कर्मचारियों की संख्या 50 से घटाकर 30 कर दिया गया है.

Exit mobile version