Anant Singh Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कल नामांकन दाखिल कर दिया. अनंत सिंह ने मोकामा विधानसभा सीट से नामांकन भरा है. नामांकन के समय हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे और “अनंत सिंह जिंदाबाद” के नारे लगाते रहे. नामांकन के बाद उन्होंने मोकामा तक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ती के बारे में भी जानकारी दी, जो करोड़ों में है.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक
अनंत कुमार सिंह के पास चल संपत्ति 26.66 करोड़ रुपए और अचल संपत्ति 11.22 करोड़ रुपए की है. उन्होंने हाल ही में करीब 2 करोड़ रुपए की टोयोटा लैंड क्रूजर कार खरीदी है. उनकी पत्नी नीलम देवी उनसे भी ज्यादा अमीर हैं. नीलम देवी के पास चल संपत्ति 13.07 करोड़ रुपए और अचल संपत्ति 49.65 करोड़ रुपए है. दोनों के पास लगभग 91 लाख रुपए के गहने हैं.
अनंत सिंह पर 27.49 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी पर 23.51 करोड़ रुपए का लोन बकाया है. इसके अलावा, अनंत सिंह पर 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, अपहरण और चोरी से जैसे कई माले दर्ज हैं. जिसमें वे जमानत पर बाहर हैं.
यह भी पढ़ें: JDU ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, चिराग के दावे वाली 4 सीटों पर भी उतारे कैंडिडेट
पूजा और रोड शो के साथ नामांकन
नामांकन से पहले अनंत सिंह ने अपने गांव के ब्राह्मणी मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ खुली जीप में रोड शो करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और लगभग 30 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद दोपहर 12:20 बजे उन्होंने नामांकन दाखिल किया.
