Vistaar NEWS

मोकामा में ‘छोटे सरकार’ का दबदबा बरकरार, दुलारचंद हत्याकांड में जेल जाने के बाद भी चुनाव जीते अनंत सिंह

Anant Singh

अनंत सिंह (फाइल फोटो)

Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की 243 सीटों पर मतगणना जारी है और शुरुआती रुझान एनडीए के पक्ष में झुकते दिखाई दे रहे हैं. कई चर्चित सीटों पर कड़ा मुकाबला है, जिनमें मोकामा सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. यहां बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह और आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी के बीच जोरदार टक्कर देखने काे मिली है. लेकिन इस हॉटसीट से अनंत सिंह ने बाजी मारते हुए बड़ी जीत दर्ज कर ली है.

रुझानों में आगे अनंत सिंह

मतदान से ठीक पहले जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ़्तार किया गया था. अनंत सिंह के जेल में बंद होने के बीच चुनावों के आ रहे रुझानों में उनकी बढ़त कायम है. उनके सामने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी और आरजेडी की उम्मीदवार वीणा देवी दूसरे स्थान पर हैं. बता दें कि चुनाव के रुझानों में अनंत सिंह शुरू से ही आगे चल रहे थें और अब चुनाव जीत चुके हैं.

ये भी पढे़ं- Bihar Election Results Live Streaming: थोड़ी देर में आयेंगे बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे, यहां देखिए पल-पल का लाइव अपडेट

अनंत सिंह के परिवार का 35 सालों से क्षेत्र में प्रभाव

मोकामा सीट पर अनंत सिंह के परिवार का लगभग 35 साल से प्रभाव रहा है. पिछली बार उनकी पत्नी नीलम देवी यहां से विधायक थीं, जबकि इस बार खुद अनंत सिंह मैदान में उतरे हैं. हालांकि इस प्रभुत्व को वर्ष 2000 में तब झटका लगा था, जब सूरजभान सिंह ने उनके बड़े भाई दिलीप सिंह को मात दी थी. इस बार दोनों परिवार फिर आमने-सामने हैं और मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया है.

Exit mobile version