Vistaar NEWS

क्या सच में नरभक्षी थे हमारे पुरखे? मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा, हड्डियां चीख-चीख कर बता रही कहानी!

Human Cannibalism

प्रतीकात्मक तस्वीर-AI

Human Cannibalism: स्पेन की एक गुफा में मिले हड्डियों के टुकड़ों ने एक हैरान कर देने वाला राज खोला है. वैज्ञानिकों को लगता है कि करीब 8.5 लाख साल पहले, हमारे ही कुछ पूर्वज नरभक्षी थे, और तो और, वो छोटे बच्चों को भी खा जाते थे. ये किसी हॉरर फिल्म की कहानी जैसी लग सकती है, लेकिन मिले सबूत कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं.

वैज्ञानिकों को क्या-क्या मिला ?

उत्तरी स्पेन की अटापुर्का में मौजूद ग्रैन डोलिना गुफा में पुरातत्वविदों को एक बच्चे की गर्दन की हड्डी मिली है. ये बच्चा 2 से 4 साल का रहा होगा. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस हड्डी पर काटने के साफ निशान मिले हैं. इन निशानों को देखकर वैज्ञानिक मान रहे हैं कि बच्चे का सिर काटा गया था और उसे खाया गया था.

इस हड्डी पर जो दांतों के निशान मिले हैं, वो ‘होमो एन्टिसेसर’ नाम के आदिमानव प्रजाति के हैं. माना जाता है कि ये प्रजाति आधुनिक इंसानों होमो सेपियंस और निएंडरथल दोनों की पूर्वज थी.

हर तीसरी हड्डी पर निशान

इस गुफा से जितनी भी हड्डियां मिली हैं, उनमें से लगभग एक-तिहाई पर काटने के निशान हैं. ये निशान दिखाते हैं कि शुरुआती इंसान अपने ही साथियों को भोजन के रूप में इस्तेमाल करते थे. इस खुदाई टीम की सह-निदेशक डॉ. पामिरा सलादी बताती हैं कि बच्चे की हड्डी पर लगे निशान इतने सटीक हैं, जैसे किसी जानवर का मांस काटा जाता है. ये सीधा सबूत है कि उस बच्चे के साथ किसी शिकार जैसा ही व्यवहार किया गया था. वयस्क हड्डियों पर भी मांस काटने और हड्डियों को तोड़ने के निशान मिले हैं, ठीक वैसे ही जैसे जानवरों की हड्डियों पर पाए जाते हैं जिन्हें इंसान खाते हैं.

यह भी पढ़ें: “कुर्सी सिर पर चढ़ जाए, तो यह…”, CJI Bhushan Gavai ने ऐसा क्यों कहा?

कौन थे होमो एन्टिसेसर?

होमो एन्टिसेसर वो आदिमानव थे जो आज से लगभग 12 लाख से 8 लाख साल पहले धरती पर रहते थे. ये हम आधुनिक इंसानों से थोड़े छोटे और मज़बूत होते थे. इनका दिमाग भी आज के इंसानों से थोड़ा छोटा था. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये दाहिने हाथ का इस्तेमाल करते थे और शायद सांकेतिक भाषा भी बोलते थे.

क्या पहले भी मिले हैं ऐसे सबूत?

इंसानों में नरभक्षण के सबूत पहले भी मिले हैं. केन्या में 14.5 लाख साल पुराने ऐसे ही प्रमाण मिले हैं. कुछ पुरातत्वविदों का तो ये भी मानना है कि कई बार आदिमानव अपने मृत साथियों को दफनाने से पहले, किसी रस्म के तौर पर उनका मांस खाते थे. ब्रिटेन के समरसेट में भी चौंकाने वाले सबूत मिले हैं, जहां आदिमानव 14,700 साल पहले खोपड़ियों से कटोरे बनाकर पानी या खून पीते थे. ये कप शायद दुश्मनों के सिर से बनाए जाते थे, या फिर तब इस्तेमाल होते थे जब खाने के लिए कुछ और नहीं होता था.

Exit mobile version