Vistaar NEWS

हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर बस में लगी आग, 20 लोगों की मौत, PM मोदी ने की मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा

andhra pradesh bus accident

आंध्र प्रदेश में यात्री बस में लगी आग

Andhra Pradesh Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के कल्लूर मंडल के चिंणाटेकुर इलाके में शुक्रवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. ये हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर हुआ. बताया जा रहा है कि कावेरी ट्रैवल्स की बस तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से कर्नाटका के बेंगलुरु जा रही थी. इस दौरान बस में अचानक आग लगी और 20 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

बाइक से टक्कर के बाद लगी आग

अब तक मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बस की टक्कर बाइक से हो गई और बस में आग लग गई. बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ इमरजेंसी एग्जिट से भागने में कामयाब रहे. आज तक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक बस से निकलने वाले घायल यात्रियों को कर्नूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है.

स्थानीय लोगों ने देखा कि एक बस में आग लग गई है तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने और फायर ब्रिगेड में दी. घटनास्थल पर पहुंचकर दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद से हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.

मृतकों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. पीएम राहत कोष से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

आंध्र प्रदेश के सीएम ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर दुख जताया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम ने लिखा कि मुझे कुरनूल जिले के चिन्ना टेकूर गांव के पास हुए बस में आग लगने के भयानक हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. जिन लोगों ने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. सरकारी अधिकारी घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देंगे.

ये भी पढ़ें: UP की बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मैथिली ठाकुर के प्रचार में फेंका पाग, विवाद बढ़ने पर दी सफाई

Exit mobile version