Vistaar NEWS

‘टीएमसी के सांसद सदन में बैठकर ई-सिगरेट पी रहे…’, अनुराग ठाकुर के आरोप पर सदन में जबरदस्त हंगामा

Anurag Thakur in Parliament e-cigarette

सांसद अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur in Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान रोजाना हंगामेदार माहौल बना रहा. बुधवार को चुनाव सुधार के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को जमकर लपेटा. तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन के अंदर ही ई-सिगरेट पीने का मुद्दा उठा दिया. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा टीएमसी के एक सांसद की तरफ था.

अनुराग ठाकुर ने कहा, “संसद की कार्यवाही के दौरान ऐसी गतिविधियां सदन की मर्यादा को ठेस पहुंचाती हैं और नियमों के खिलाफ है.” उन्होंने कहा कि सदन एक ऐसी जगह है जहां देश के करोड़ों लोग बड़ी ही उम्मीद के साथ देखते हैं. इसलिए यहां ऐसा व्यवहार कतई बर्दाश्त के लायक नहीं है और बर्दाश्त किया भी नहीं जाना चाहिए. यह संसदीय अनुशासन के विपरीत है. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए संसद में आग्रह किया और ध्यान दिलाया.

किसी भी सदस्य को छूट या विशेषाधिकार नहीं

अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा, “सर सदन की जानकारी के लिए है. देशभर में ई-सिगरेट बैन है. क्या आपने सदन में पीने की अनुमति दे दी है? सर टीएमसी के सांसद सदन में बैठकर ई-सिगरेट पी रहे हैं, आप चेक कराइए.” इस पर ओम बिरला ने कहा कि संसद में किसी भी सदस्य को किसी तरह की छूट या विशेषाधिकार नहीं दिया गया है. नियम सभी सांसदों के लिए सेम ही हैं, सदन की गरिमा बनाए रखना प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ेंः अमेरिका की राह पर मेक्सिको, भारत समेत कई एशियाई देशों पर फोड़ा ‘टैरिफ बम, नए साल से होगा लागू

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

लोकसभा स्पीकर ने यह भी कहा कि अभी तक मेरे संज्ञान में कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है. अगर कोई ऐसा मामला आता है या शिकायत मिलती है तो नियमों के अनुसार उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संसद लोकशाही का सबसे बड़ा मंच है, यहां आने वाले सभी प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि गरिमा बनाए रखें.

Exit mobile version