Vistaar NEWS

‘जीजा का अकाउंट हैक हो गया’, प्रतीक यादव के तलाक देने वाली पोस्ट पर अपर्णा यादव के भाई का आया बयान

Aparna Yadav and Prateek Yadav (File Photo)

अपर्णा यादव और प्रतीक यादव(File Photo)

Aparna Yadav Divorce News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव की एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद यूपी की सियासत में हलचल मच गई है. प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से तलाक लेने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपर्णा को स्वार्थी और परिवार बर्बाद करने वाली महिला बताया है. वहीं प्रतीक यादव की पोस्ट के बाद अभी तक अपर्णा की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन उनके भाई अमन बिष्ट का बयान सामने आया है. अमन बिष्ट का कहना है कि उनके जीजा प्रतीक यादव की पोस्ट फर्जी है, क्योंकि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था.

‘प्रतीक ऐसी पोस्ट नहीं लिख सकते हैं’

अमन बिष्ट ने अपनी बहन अपर्णा यादव और जीजा प्रतीक यादव के रिश्ते को सामान्य बताया है. अमन ने कहा कि प्रतीक यादव का अकाउंट हैक हो गया था. प्रतीक ऐसी पोस्ट नहीं लिख सकते हैं. ये फर्जी पोस्ट है. जानबूझकर परिवार में फूट डालने के लिए ये पोस्ट डाली गई है. इसको लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई गई है.

इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या लिखा था?

इसके पहले प्रतीक यादव की इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपर्णा यादव से तलाक लेने का ऐलान किया था. प्रतीक यादव ने लिखा था, ‘इस स्वार्थी महिला को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं. उसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए. वह बस मशहूर और असरदार बनना चाहती है. अभी मेरी मानसिक हालत बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है. मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी और मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उससे हुई.’

कौन हैं अपर्णा यादव ?

ये भी पढे़ं: BJP पर भड़के जीतू पटवारी, बोले- सरकार का झूठा धर्म प्रेम, अपराधों पर संरक्षण और भ्रष्टाचार पर पुरस्कार की नीति उजागर

Exit mobile version