Vistaar NEWS

फेमस यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा पर हुआ काला जादू? ‘द रिबल किड’ ने सुनाया ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का पूरा किस्सा

Apurva Makhija returns to YouTube after 'India's Got Latent' controversy

'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा ने यूट्यूब की वापसी

Apoorva Mukhija Comeback: ‘द इंडियाज गॉट लैटेंट’ (The India’s Got Latent) विवाद के बाद से ही कॉमेडियन समय रैना (Samay Rena), यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) और यूबट्यूबर अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. जहां रणवीर पहले यूट्यूब से कमबैक कर चुके हैं. वहीं अपूर्वा ने यूट्यूब से दमदार कमबैक किया है. अपूर्वा ने अपने यूट्यूब अकाउंट ‘द रिबेल किड’ में 34 मिनट का एक वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे ‘द इंडियाज गॉट लैटेंट’ में वे इसमें फंसी और काला जादू को लेकर भी बात की.

‘टेरो कार्ड रीडर ने कहा – काला जादू हुआ’

वीडियो में अपूर्वा ने बताया कि ‘द इंडियाज गॉट लैटेंट’ में हुए विवाद के बाद बहुत परेशान हो गई थीं. उन्होंने बताया कि मुझे टेरो कार्ड रीडर की मदद लेनी पड़ी. उन्होंने कहा कि इसके पहले तक मुझे इस पर विश्वास नहीं था लेकिन अचानक से मैं इस पर विश्वास कर करने लगी. जब मैं टेरो कार्ड रीडर के पास गई तो उन्होंने मुझे कार्ड चुनने के लिए कहा. मैंने एक कार्ड चुना. इस पर उन्होंने कहा कि आप पर काला जादू हुआ है. इसके बाद अपूर्वा ने कार्ड रीडर से पूछा कि फुल पावर के साथ हुआ है या नॉर्मली. थब उन्होंने कहा कि जादू करने वाला इंसान कुछ ऐसा दिखता है, क्या करता है?

मखीजा ने वीडियो में मांगी माफी

अपने यूट्यूब चैनल ‘द रिबल किड’ पर अपूर्वा मखीजा ने ‘द इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के लिए माफी मांगी. उन्होंने वीडियो में बताया कि मुझे आइडिया ही नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया विवाद के बाद से ही मुझे रेप और एसिड अटैक की धमकियां मिलने लगी थीं. अपूर्वा वीडियो में इमोशनल हो गईं. उनकीं आंखों में आंसू भी दिखे.

ये भी पढ़ें: ‘तुम अब भूल जाओ…’, सास को भगा ले जाने वाले दामाद ने ससुर को हड़काया

फैमिली और फ्रैंड्स का मिला सपोर्ट

अपूर्वा ने बताया कि सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियां और गंदे कमेंट्स के बीच फैमिली और फ्रैंड्स का सपोर्ट मिला. उन्होंने कहा कि वो हर मुश्किल घड़ी में मेरे साथ रहे. मैं बहुत खुशकिस्तम हूं कि मेरी लाइफ में ऐसे लोग हैं जो मेरा ख्याल रखते हैं.

Exit mobile version