Vistaar NEWS

दिल्ली-NCR में ठंड-कोहरे और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, विजिबिलिटी शून्य के करीब, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

AQI in delhi CPCB report pollution Fogg Airport Airlines advisory

दिल्ली-NCR मौसम

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में ठंड का सितम जारी है. कई इलाकों में कोहरा इतना बढ़ गया है कि विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. कई इलाकों में तो शून्य के करीब है. इसके साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का भी कहर जारी है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्ट (AQI) 390 रिकॉर्ड किया गया है. जो बहुत खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है. सुबह करीब 8 बजे आनंद विहार इलाके के आसपास एक्यूआई 459 दर्ज किया गया है, जो सबसे ज्यादा है.

UP- उत्तराखंड में भी ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार को तापमान की अगर बात की जाए तो न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

कम विजिबिलिटी को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है. जिसके अनुसार, “घने कोहरे के कारण उड़ानें वर्तमान में श्रेणी III (CAT III) की स्थिति में संचालित की जा रही हैं, जिसके चलते उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना है. हमारी ग्राउंड टीमें मौके पर मौजूद हैं और यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से उनकी सहायता कर रही हैं. उड़ानों से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए, कृपया अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. असुविधा के लिए हमें खेद है.”

ट्रेनों पर भी असर

खराब मौसम की वजह से दिल्ली आने वाली करीब 100 ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है. जिसकी वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैं. चाहे वह सड़क यातायात हो या हवाई सेवा कम विजिबिलिटी का असर हर जगह दिखाई दे रहा है.

Exit mobile version