Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. सीएम योगी (Yogi Adityanath) के बयान पर अब दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है और सीएम योगी के बयान के सहारे दिल्ली की कानून व्यवस्था पर तंज कसा है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “यूपी के सीएम योगी ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. मैं उनसे सहमत हूं कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था बहुत खराब है, कानून-व्यवस्था अमित शाह के अधीन है. दिल्ली पर 11 गैंगस्टर्स ने क़ब्जा कर रखा है. उन्हें अमित शाह को गाइड करना चाहिए कि कैसे क़ानून-व्यवस्था को ठीक करना है.”
ये भी पढ़ें: “मैं गंगा नहा आया, ‘AAP’ यमुना में नहाएंगे…”, CM योगी के जरिए ‘इंद्रप्रस्थ’ साधने में जुटी BJP! सियासत को ऐसे समझिए
दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा, “दिल्ली की कानून-व्यवस्था सही रखने में गृह मंत्री नाकाम रहे हैं. सीएम योगी ने ठीक कहा है. थोड़ा अमित शाह को भी सिखाएं कि कानून-व्यवस्था कैसे ठीक होती है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने यूपी से माफियाओं को खत्म कर दिया. थोड़ा अमित शाह को भी यह टिप्स दे दें.अमित शाह सिर्फ सांसद और विधायक खरीदने में व्यस्त हैं. दिल्ली में आए दिन स्नेचिंग, लूट-मार और हत्याएं हो रही हैं.”
योगी आदित्यनाथ ने साधा था AAP पर निशाना
दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली में चुनावी जनसभाओं के दौरान जमकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था. यूपी के सीएम ने कहा था,”2020 के दंगों में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की मिलीभगत पूरी तरह से उजागर हो गई. ये लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इन्हें सत्ता में आने का अधिकार नहीं है. दिल्ली की सड़कों से बेहतर नोएडा की सड़कें हैं.”
योगी आदित्यनाथ ने कहा था, “AAP ने दिल्ली को क्या बना दिया है. यह दिल्ली, जिसे विकास के नए मानक स्थापित करने चाहिए थे, आज बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है. उन्होंने यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. वे विकास की बात करते हैं, लेकिन अगर आपको बुनियादी सुविधाएं देखनी है, तो गाजियाबाद या नोएडा को देखें. ओखला औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली में है, लेकिन पिछले 10 सालों में वहां कोई निवेश नहीं हुआ. वहां निवेश करने के बजाय, केजरीवाल एंड कंपनी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को बसाया है.”
