Delhi: आज दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन के साथ हुई. इस शादी समारोह को पूरी तरह निजी रखा गया था, जिसमें कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए. शादी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जैसे गिने-चुने करीबी लोग ही मौजूद रहे. समारोह की सादगी और गोपनीयता ने इसे और भी खास बना दिया.
20 अप्रैल को होगा रिसेप्शन
सूत्रों के अनुसार, हर्षिता और संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम 20 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में कई खास और प्रतिष्ठित लोगों के शामिल होने की संभावना है. रिसेप्शन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं.
शिक्षा और करियर में अव्वल रही हैं हर्षिता
हर्षिता केजरीवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की. साल 2014 में उन्होंने IIT-JEE Advanced परीक्षा में 3,322वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई कंपनियों से नौकरी के ऑफर भी मिले थे.
यह भी पढ़ें: ’25 से 30, फिर से नीतीश’ बनाम ’20 साल बेकार’…बिहार में छिड़ा पोस्टर वार
संभव जैन ने भी की है IIT दिल्ली से पढ़ाई
संभव जैन ने भी हर्षिता के साथ ही IIT दिल्ली से पढ़ाई की है. वे एक जिनी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में काम कर चुके हैं. दोनों ने कुछ महीने पहले मिलकर एक स्टार्टअप भी शुरू किया है, जो तकनीकी और नवाचार आधारित परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है.
